सौ रुपये के लिए महिला की हत्या कर पेड़ से लटकाया, फिर हुआ ये
पटियाला के समाना में कुछ लाेगाें ने एक महिला की सौ रुपये को लेकर हुए विवाद मेेें एक महिला की हत्या कर दी। इसक बाद उन्होंने खेतोें में लगे पेड़ से शव को लटका दिया।
जेएनएन, समाना (पटियाला)। मात्र सौ रुपये के लेनदेन की तकरार में महिला की हत्या कर शव पेड़ से लटका दिया गया। पुलिस ने मामले में नौ लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। इस घटना से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई।
गांव साधमाजरा से कुछ दूरी पर खेतों में एक महिला का शव पेड़ से लटका मिला। सूचना मिलने पर घग्गा पुलिस मौके पर पहुंची। महिला की पहचान सुरजीत कौर के रूप में हुई। वह सब्जी बेचती थी। बताया जाता है कि सोमवार को सुरजीत कौर से सब्जी लेने गांव की एक महिला आई। सब्जी के लेने के बाद सुरजीत ने उससे पैसे मांगे तो दोनों में तकरार हो गई। दोनों में सौ रुपये का विवाद था। इस समय ता महिला घर चली चली गई, लेकिन वह बाद में सुरजीत कौर के घर आ गई व उसे खूब बुरा भला कहा।
पढ़ें : युवती को कुत्ते संग देख पड़ोसी खुद पर नहीं रख सका काबू और फिर ....
सुरजीत कौर के बेटे हरविंद सिंह ने आरोप लगाया कि शाम को महिला के पति ने मां से मारपीट भी की। इस मामले की सूचना घग्गा पुलिस को दी गई। पीडि़त परिवार का कहना है कि पुलिस ने उनकी श्ािकायत पर ध्यान नहीं दिया। इसके बाद इन लोगों ने उसकी मां को पेड़ से लटकाकर मारा डाला।
पढ़ें : कोचिंग लेकर घर लौटी बच्ची ने काट ली हाथ की नस, कारण जान मां-बाप के उड़े होश
हरिविंद ने आरोप लगाा कि दोषियों का एक रिश्तेदार पुलिस में अधिकारी है, जिसकी वजह से पुलिस उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं ले रही है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। घग्गा थाना के इंचार्ज सुरिंदर पाल सिंह ने बताया कि जसवीर सिंह, हरप्रीत सिंह, लाली सिंह, संदीप सिंह, अजैब सिंह पंच, तरुण सिंह, भान सिंह व गुरमैल सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। सभी आरोपी फरार हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।