Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    यमन से अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने को पाक ने भेजा बोइंग 747

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sun, 29 Mar 2015 06:32 PM (IST)

    यमन में तेजी से बिगड़ते हालात के बीच पाकिस्तान ने वहां से अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत पाकिस्‍तान ने बोइंग 747 ...और पढ़ें

    Hero Image

    इस्लामाबाद। यमन में तेजी से बिगड़ते हालात के बीच पाकिस्तान ने वहां से अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत पाकिस्तान ने बोइंग 747 जंबोजेट विमान यमन भेजा है। यमन में पाकिस्तान के करीब तीन हजार लोग फंसे हुए हैं। इसमें बच्चे, महिलाएं भी शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान सिविल एविएशन के एक अधिकारी के मुताबिक पाक नागरिकों की सुरक्षित घर वापसी के लिए सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। उनके मुताबिक यमन में आखिरी पाक नागरिक को सुरक्षित निकाल लेने के बाद ही यह सेवा बंद होगी। पीसीए के अधिकारी ने बताया है कि यमन भेजे गए पहले हवाई जहाज से करीब 504 लोगों को स्वदेश वापस लाया जाएगा। इन सभी को यमन के हलहोदीदा शहर से निकालकर लाया जाएगा। फिलहाल इस शहर से करीब छह सौ पाक नागरिकों को घर वापस लाने के लिए सुरक्षित यमन के हवाई अडडे पर लाया जा चुका है। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता तसनीम असलम के मुताबिक इन्हें आज रात तक पाकिस्तान लाया जाएगा। उनके मुताबिक सउदी अरब के अनुरोध पर पाकिस्तान यमन में लड़ाई के लिए अपनी सैन्य मदद भी भेज सकता है।

    इटली के दूतावास कर्मी का यमन में अपहरण

    उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि यमन से निकलने वाले हर काफिले को यमन की सरकारी सेना और विद्रोही जांच के बाद ही आगे जाने दे रहे हैं। यमन में पाकिस्तान के राजदूत डॉ. इरफान शमी ने कहा है कि दो दिन के अंदर करीब एक हजार पाक नागरिकों को यहां से निकाल लिया जाएगा। पाक ने राजदूत समेत दूतावास के सभी छह सौ अधिकारियो को सुरक्षित लाने के लिए हलहोदीदा शहर में इंतजाम किए गए हैं। पाक विदेश सचिव ने कहा कि पाकिस्तानी नौसेना के दो जहाजों को यमन भेजा जाएगा, ताकि यहां के लोगों को सुरक्षित लाया जा सके। लोगों को वापस लाने के लिए एक जहाज आज रवाना होगा तथा दूसरा कल भेजा जाएगा।

    पढ़ें: यमन में हवाई हमले में 25 की मौत, समूचे मध्य-पूर्व में तनाव बढ़ा

    यमन संकट से क्रूड में उछाल, नायमैक्स पर 50 के पार