Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    इतावली दूतावास के कर्मचारी का यमन में अपहरण

    By Edited By:
    Updated: Mon, 30 Jul 2012 02:50 PM (IST)

    यमन में इटली के दूतावास के एक कर्मचारी का कुछ हथियारबंद लोगों ने यमन की राजधानी सना से अपहरण कर लिया है। यमन के आंतरिक मामलों के मंत्रालय के एक अधिकार ...और पढ़ें

    Hero Image

    सना। यमन में इटली के दूतावास के एक कर्मचारी का कुछ हथियारबंद लोगों ने यमन की राजधानी सना से अपहरण कर लिया है। यमन के आंतरिक मामलों के मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि इटली के एक नागरिक को अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि यमन में जनजातीय आबादी के लोगों तथा आतंकियों द्वारा फिरौती या जेल में बंद अपने साथियों को छुड़ाने के लिए विदेशी नागरिकों का अपहरण करना एक बड़ी समस्या बन गया है।

    कुछ दिन पहले भी एक फ्रांसीसी कार्यकर्ता को कुछ हथियारबंद लोगों ने अगवा कर लिया था, जिसे इस माह की शुरुआत में छुड़ाया गया था। ऐसे ही एक महिला तथा सऊदी अरब के एक राजनयिक को हथियारबंद लोगों ने अब भी अपने कब्जे में रखा हुआ है। उन्हे छोड़ने के बदले वे अलकायदा आतंकियों को रिहा करने की मांग कर रहे है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर