यदि भारत ने परमाणु हथियार बढ़ाए तो पाकिस्तान भी नहीं बैठेगा चुप
सरताज अजीज ने कहा है कि पाकिस्तान भारत और अमेरिका के बीच बढ़ते संबंधों से विचलित नहीं है। लेकिन यदि भारत ने परमाणु हथियार बढाए तो वह भी चुप नहीं रहेगा।
लाहौर। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा है कि अमेरिका और भारत के बीच मजबूत होता संबंध इस्लामाबाद के लिए चिंता का विषय नहीं है। बशर्ते कि यह संबंध परमाणु हथियारों के अंतर को न बढ़ाए। यदि ऐसा होता है तो पाक भी इस पर आगे कदम बढ़ाएगा। एक इंटरव्यूू के दौराान उन्होंने कहा कि अमेरिका यह भरोसा दिलाता आया है कि भारत और पाकिस्तान दोनों उसके लिए समान महत्व के हैं।
द नेशन की खबर के मुताबिक अजीज ने कहा कि अमेरिका ने कई बार कहा है कि भारत के साथ हमारे संबंध पाकिस्तान की कीमत पर नहीं हैं। दोनों देश हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं। दक्षिण एशिया और पूर्वी एशिया के संदर्भ में भारत अहम है जबकि पश्चिम एशिया और मध्य एशिया के संदर्भ में पाकिस्तान अहमियत रखता है। साथ ही हमारी अफगानिस्तान और इस क्षेत्र में भी भूमिका है।
पांच साल बाद कल बृहस्पति पर पहुंचेगा जूनो
बांग्लादेश में इससे पहले कभी नहीं हुआ इस तरह का नरसंहार: रिजवी
उनका कहना था कि अमेरिका एक स्वतंत्र देश है और आर्थिक एवं अन्य मामलों के लिए वह भारत के साथ जा सकता है क्योंकि दूसरे देशों के साथ संबंध बनाना उसके राष्ट्रीय हित की जरूरत है। अजीज ने जोर देकर कहा कि यूएस-भारत के बीच जो सहयोग है उससे भारत और पाकिस्तान के बीच सामरिक एवं सैन्य अंतर नहीं बढ़ना चाहिए। यदि यह अंतर बढ़ता है तो हम भी रुकेंगे नहीं। हमें जवाबी कार्रवाई करनी होगी।
आतंकियों को पुलवामा तक लाने वाले ड्राइवर की हुई पहचान
स्विस बैंक में पैसा जमा करनेवालों में ब्रिटेन टॉप पर, भारत 75वें स्थान पर खिसका
बांग्लादेश के बाद कहीं आतंकियों के अगले निशाने पर भारत तो नहीं
किसी सूरत में भी यूनिफॉर्म सिविल कोड नहीं होने दिया जाएगा लागू
यदि लागू हुआ यूूनिफाॅर्म सिविल कोड, तो हो जाएंगे बड़े बदलाव
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।