बांग्लादेश में इससे पहले कभी नहीं हुआ इस तरह का नरसंहार: रिजवी
बांग्लादेश पीएम के सलाहकार का कहना है कि देश में इस तरह का आतंकी हमला पहली बार हुआ है जहां इस तरह से नरसंहार हुआ हो।
ढ़ाका (एएनआई)। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के सलाहकार गौहर रिजवी ने कहा है कि अब से पहले कभी भी देश में इस तरह का नरसंहार नहीं हुआ है। उन्होंने ढ़ाका में हुई आतंकी घटना को बेहद निंदनीय बताते हुए माना कि इस बारे में खुफिया तंत्र जानकारी मुहैया करवाने में विफल रहा। यदि इसकी जानकारी पहले ही मिल गई होती तो हम बेहतर कार्रवाई कर सकते थे।
रिजवी ने कहा कि हमेेंं इस बात का अंदेशा तो था कि आतंकी ऐसी जगह को निशाना बना सकते हैंं जहां विदेशी रहते हों या उनकी आवाजाही वहां होती हो। इसमें ढ़ाका के फाइव स्टार होटल भी शामिल थे। लेकिन हमें यदि आतंकियों के निशाने पर आने वाली जगह की जानकारी होती तो हम उन्हें पकड़ने की पूरी कोशिश कर सकते थे।उन्होंंने कहा कि एक वर्ष पहले भी यह जानकारी सामने आई थी कि आतंकी ऐसी जगहों को निशाना बना सकते हैं जहां विदेशी मौजूद हों।
बांग्लादेश के बाद कहीं आतंकियों के अगले निशाने पर भारत तो नहीं
पीएम के सलाहकार ने भी साफ किया कि इस हमले के पीछे आईएस नहीं बल्कि देश के अंदर ही मौजूद आतंकी संगठन और कट्टरपंथी संगठन हैं जो देश में लोकतंत्र की हत्या करना चाहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इसमें कुछ राजनीतिक पार्टियां भी शामिल हो सकती हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि देश का खुफिया तंत्र बेहद मजबूत है और कई देशों के साथ मिलकर वह काम करता है जिसमें भारत भी शामिल है। रिजवी का कहना था कि आतंकी सॉफ्ट टारगेट चुन रहे हैं यह उनके लिए चिंता का विषय है। गाैरतलब है कि शुक्रवार रात को हुए इस हमले में करीब 28 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले में मारे गए ज्यादातर लोग विदेशी थे जिसमें एक भारतीय युवती भी शामिल थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।