Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकियों को पुलवामा तक लाने वाले ड्राइवर की हुई पहचान

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sun, 03 Jul 2016 08:38 PM (IST)

    पुलवामा हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों को वहां तक लाने वाले ड्राइवर की पहचान कर ली गई है। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।

    श्रीनगर (पीटीआई)। सुरक्षा एजेंसियों ने उस वाहन चालक की पहचान कर ली है जो सीआरपीएफ की एक बस पर घात लगा कर हमला करने वाले आतंकवादियों को अपनी गाड़ी से ले गया था। इस हमले में आठ जवान मारे गए थे। वहीं, एक जांच में इस बात का जिक्र किया गया है कि पिछले महीने की शुरुआत में गुलमर्ग की ऊंचाई वाले स्थानों के जरिए लश्कर ए तैयबा के हमलावरों ने कश्मीर घाटी में घुसपैठ की थी।

    आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक चालक लश्कर ए तैयबा के चार आतंकियों को चार दिन पहले यहां से 57 किलोमीटर दूर स्थित बाबा रेशी से ले गया था और उन्हें दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिला में एक सुरक्षित मकान में रखा था। 25 जून को पम्पोर में हुए घातक हमले से चार दिन पहले यह किया गया था। हालांकि हमले के दिन से चालक भूमिगत हो गया था। उसे स्थानीय पुलिस आतंकवादी संगठन का ‘ओवर ग्राउंड वर्कर’ मान रही थी लेकिन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई क्योंकि अब तक उसके खिलाफ कोई सबूत नहीं था। सुरक्षा एजेंसियां अब चालक को पकड़ने के बहुत करीब हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्विस बैंक में पैसा जमा करनेवालों में ब्रिटेन टॉप पर, भारत 75वें स्थान पर खिसका

    अब तक सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जुटाए गए साक्ष्यों को एक दूसरे से जोड़ते हुए उन्होंने कहा कि चार फिदायीन आतंकियों ने उत्तर कश्मीर में गुलमर्ग के ऊंचाई वाले स्थानों के जरिए घुसपैठ की थी और वाहन से दक्षिण कश्मीर पहुंचा था। शुरुआत में चार आतंकवादियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग की टोह ली और हमला स्थल का चयन किया जो इंटरप्रेन्यरशिप डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (ईडीआई) से महज तीन किलोमीटर दूर है। यहां लश्कर ए तैयबा ने सेना के दो अधिकारियों और तीन अन्य सैनिकों की इस साल फरवरी में गोली मार कर हत्या कर दी थी।

    बांग्लादेश में इससे पहले कभी नहीं हुआ इस तरह का नरसंहार: रिजवी

    पम्पोर हमले के बाद पुलवामा में कई स्थानों पर छापा मारा गया जिस दौरान सुरक्षा एजेंसियों ने यह सूचना जुटाई कि हमले के पीछे चार फिदायीनों का एक समूह था। चार आतंकवादियों में दो लोग हमले के दौरान सीआरपीएफ की त्वरित प्रतिक्रिया टीम (क्यूआटी) की कार्रवाई में मारे गए जबकि तीसरा 30 जून को पुलवामा जिला के मलवारी नेवा गांव में एक मुठभेड़ में मारा गया।

    बांग्लादेश के बाद कहीं आतंकियों के अगले निशाने पर भारत तो नहीं

    सूत्रों ने बताया कि दो फिदायिनों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है जबकि नेवा गांव में मारे गए तीसरे फिदायीन की पहचान अबू अयान के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि समूह में शामिल चौथे आतंकी के शोपियां और कुलगाम इलाका में भाग जाने की बात समझी जा रही है जहां घने जंगल हैं। पम्पोर में हुए हमले के पीछे फिदायिनों ने एक ऐसा स्थान चुना जहां वे एक किनारे के रास्ते से बच निकल सकें और भीड़ भाड़ वाली गलियों से होते हुए वे त्राल इलाके में गए होंगे।

    किसी सूरत में भी यूनिफॉर्म सिविल कोड नहीं होने दिया जाएगा लागू

    यदि लागू हुआ यूूनिफाॅर्म सिविल कोड, तो हो जाएंगे बड़े बदलाव

    comedy show banner
    comedy show banner