Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्विस बैंक में पैसा जमा करनेवालों में ब्रिटेन टॉप पर, भारत 75वें स्थान पर खिसका

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sun, 03 Jul 2016 07:00 PM (IST)

    स्विस बैंक में पैसा जमा करने वालों की लिस्‍ट भारत खिसककर 75वें स्‍थान पर आ गया है। इस लिस्‍ट में फिलहाल ब्रिटेन टॉप पर है।

    नई दिल्ली (पीटीआई)। कालेधन पर सरकार द्वारा नकेल कसने का असर साफ तौर पर अब दिखाई देने लगा है। इसका सीधा प्रमाण स्विस बैंक में जमा भारतीयों के धन की लिस्ट में 75वें स्थान पर आना है। पिछले साल भारत इस सूची में 61वें स्थान पर था वहीं 2007 तक भारत शीर्ष 50 देशों में होता था। 2004 में भारत इस सूची में अपनी सबसे ऊपरी रैंकिंग यानी 37वें स्थान पर था। लेकिन अब वह खिसक कर 75वें स्थान पर आ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिलहाल इस लिस्ट में ब्रिटेन टॉप पर है। इसके अलावा दूसरे नंबर पर अमेरिका, तीसरे पर वेस्टइंडीज, चौथे पर जर्मनी, पांचवें पर बहमास, छठे पर फ्रांस, सातवें पर गौरनिसे, आठवें पर लग्जमबर्ग, नौंवे पर हाँगकॉंग और दसवें नंबर पर पनामा है।

    बांग्लादेश में इससे पहले कभी नहीं हुआ इस तरह का नरसंहार: रिजवी

    स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक स्विस नैशनल बैंक (एसएनबी) के ताजा सालाना आंकड़ों के अनुसार स्विस बैंकों में विदेशी ग्राहकों की जमा राशि 2015 के अंत तक करीब 4 प्रतिशत घटकर 1,420 अरब स्विस फ्रैंक (लगभग 98 लाख करोड़ रुपये) पर आ गई। अलग अलग देशों की बात की जाए, तो स्विस बैंकों में जमा विदेशियों के धन में करीब 25 प्रतिशत यानी 350 अरब स्विस फ्रैंक ब्रिटेन के नागरिकों का है। करीब 14 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ अमेरिका दूसरे स्थान पर है। स्विस बैंकों में अमेरिका का कुल 196 अरब स्विस फ्रैंक जमा है।

    बांग्लादेश के बाद कहीं आतंकियों के अगले निशाने पर भारत तो नहीं

    ब्रिटेन और अमेरिका के अलावा किसी देश का हिस्सा 10 प्रतिशत से अधिक नहीं है। इस सूची में शीर्ष दस देशों में वेस्ट इंडीज, जर्मनी, बहामास, फ्रांस, गर्नसी, लग्जमबर्ग, हांगकांग तथा पनामा शामिल हैं। भारत इस सूची में 1.2 अरब स्विस फ्रैंक (8,392 करोड़ रुपये) के साथ 75 वें स्थान पर है। यह राशि स्विस बैंकों में जमा विदेशी धनराशि की 0.1 प्रतिशत से भी कम है।

    किसी सूरत में भी यूनिफॉर्म सिविल कोड नहीं होने दिया जाएगा लागू

    इस सूची में पाकिस्तान, भारत से ऊपर 69वें स्थान पर है। पाकिस्तानी नागरिकों का स्विस बैंकों में जमा धन 1.5 अरब स्विस फ्रैंक है। ब्रिक्स (ब्राजील, रुस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) देशों में रुस 17वें स्थान पर है। उसके नागरिकों का स्विस बैंकों में जमा धन 17.6 अरब स्विस फ्रैंक है। इस सूची में चीन 28वें (7.4 अरब), ब्राजील 37वें (4.8 अरब) और दक्षिण अफ्रीका 60वें (2.2 अरब) स्थान पर है।

    यदि लागू हुआ यूूनिफाॅर्म सिविल कोड, तो हो जाएंगे बड़े बदलाव

    comedy show banner
    comedy show banner