Move to Jagran APP

ये है दुनिया का सबसे बड़ा क्रूज जहाज 'हार्मोनी ऑफ द सीज', एफिल टावर से भी से है ऊंचा

दुनिया के सबसे बड़े कू्रज जहाज "हार्मोनी ऑफ द सीज" को तैरता हुआ शहर ही कहा जा सकता है।

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Published: Sat, 14 May 2016 03:51 PM (IST)Updated: Sat, 14 May 2016 04:09 PM (IST)
  • 1187 फीट लंबाई
  • 218 फीट चौड़ाई
  • 6360 यात्री क्षमता
  • 2100 चालक दल
  • 120,000 टन वजन
  • एक अरब डॉलर की लागत से निर्मित
  • सेंट्रल में डेक में लगे हैं 12000 प्रजातियों के पेड़
  • आम जहाजों के मुकाबले 20 फीसदी कम कार्बन डाय ऑक्साइड का एमिशन
  • सितंबर 2013 में निर्माण शुरू हुआ था
  • 29 मई को पहली यात्रा करेगा जहाज

दुनिया के सबसे बड़े क्रूज "हार्मोनी ऑफ द सीज" को तैरता हुआ शहर ही कहा जा सकता है।

loksabha election banner

पढ़ें- नींद में मां ने पैक किया बेटी का लंच और हो गई ये गलती

पढ़ें- वह रोज भूल जाता है क्या हुआ था बीते दिन

ऊपर जो तस्वीर देख रहे हैं आप, ये 'हारमनी ऑफ द सीज' की है। ये अब तक का सबसे महंगा क्रूज है। इसका वजन 1.2 लाख टन है। एकबार में इसमें 8500 से ज्यादा यात्री सवार हो सकते हैं। इसकी लंबाई 362 मीटर है। ये एफिल टॉवर से भी 62 मीटर ऊंचा है।

पढ़ें- इस देश में पुरुषों को रस्सी से बांधकर चाबुक से पीटती हैं युवतियां

पढ़ें- इतना काम कि बाथरूम जाने का भी वक्त नहीं, कंपनी ने कहा हगीज पहनो

गुरुवार को फ्रांस के शिपयार्ड ने इस जहाज को उसके मालिकों को सौंप दिया। इसे देते समय एक भव्य आयोजन रखा गया जिसमें चालक दल सदस्य भी शामिल हुए।

पढ़ें- नशे में चूर रहने वाले इंसान ने किया ऐसा कारनामा कि...

पढ़ें- मिलिए इस बच्चे से जिसके ऑटो में सलमान से संजय दत्त कर चुके हैं सफर, मुंबई जाना तो...

फ्रांस के सेंट नजायर में गुरुवार को इसकी डिलीवरी सरेमनी रखी गई थी। इस शिप को अमेरिका की एक कंपनी रॉयल कैरेबियन क्रूजेज़ लिमिटेड के लिए बनाया गया है।

इसमें कैसिनो, 10 मंजिला वॉटर स्लाइड, मिनी गोल्फ कोर्स, ऑडिटोरियम जैसे कई आकर्षण हैं।

पढ़ें- रोमांचक जगह जाने से पहले इस वीडियो को एक बार जरूर देख लें

पढ़ें- एक महीने के वाईफाई के लिए सेक्स और शराब छोड़ने को तैयार लोग

इस शिप को बनाने की शुरुआत सितंबर 2013 में हुई थी। इसे बनाने में लगभग 2500 लोगों ने काम किया। इस शिप में थिएटर के साथ-साथ क्लाविंग वॉल, रोप स्लाइड, मिनी गोल्फ और कैसिनो भी बनाया गया है।

पढ़ें- सोशल मीडिया के उपयोग से खत्म हो रहा है युवाओं में आत्मविश्वास

पढ़ें- देखिए अनोखा विरोध प्रदर्शन, जब प्रदर्शनकारियों ने किया 'नागिन डांस'

दरअसल ये शिप इको फ्रेंडली है। इस शिप की ये खासियत भी है कि ये अपनी कैटगरी के दो सबसे बड़े शिप से 20 फीसदी कम CO2 प्रोडयूस करता है। इसके साथ-साथ इस शिप में एक सेंटल पार्क भी बनाया गया है, इस पार्क में 12000 पौधे लगाये गये हैं।

रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.