Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतना काम की बाथरूम जाने का भी वक्‍त नहीं, कंपनी ने कहा हगीज पहनो

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Sat, 14 May 2016 12:15 PM (IST)

    अमेरिका की कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को बाथरूम जाने तक की छूट देना बंद कर दिया है।

    प्राइवेट सेक्टर में बढ़ती प्रतियोगिता के चलते कपंनियों में काम करने वाले लोगों पर काम का दबाव लागातार बढ़ता जा रहा है। कई कंपनियां तो अपने कर्मचारियों को ऑफिस में ही सोने की सुविधाएं दे रहीं हैं। लेकिन ताजा मामले में अमेरिका की कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को बाथरूम जाने तक की छूट देना बंद कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें- इस देेश में पुरुषों को रस्सी से बांधकर चाबुक से पीटती हैं युवतियां

    कंपनी के इस कदम के बाद अब उसकी जमकर आलोचना हो रही है। एक अंग्रेजी वेबसाइट के अनुसार अमेरिका की एक बड़ी चिकन कंपनी की असेंबली लाइन में काम करने वाले कर्मचारी ने बताया कि हमें काम के दौरन हगीज और पैम्पर्स पहनने के लिए कहा गया ताकि हम बार-बार बाथरूम ना जाएं।

    पढ़ें- वो रोज भूल जाता है क्या हुआ था बीते दिन...

    चैरिटी की अमेरिकी शाखा की नई रिपोर्ट के अनुसार टायन फूड, पर्डू फार्म्स, सेंडरसन फार्म्स और पिलग्रीम प्राइड जैसी कंपनियों में काम के दौरान टॉयलेट जाने जैसे अधिकारों को भी सही नहीं माना जाता। रिपोर्ट में कहा गया है कोई आराम नहीं, बाथरूम के लिए ब्रैक लेने पर पॉल्ट्री इंडस्ट्री ने ब्रेक लगा दिया है और कर्मचारियों को ज्यादा प्रोडक्शन के लिए नैपी पहनने के लिए कहा जा रहा है।

    पढ़ें- नींद में मां ने पैक किया बेटी का लंच और हो गई ये गलती...

    कर्मचारियों का कहना है कि काम के दौरान उनकी जगह लेने के लिए कोई विकल्प होना चाहिए लेकिन उस विकल्प को ढूंढने में कई बार घंटों लग जाते हैं। पिलग्रीम्स प्लांट में काम करने वाले एक कर्मचारी के अनुसार लंच का आधा घंटा ही उसके लिए सिर्फ एक मौका था जब वो टॉयलेट जा पाया लेकिन इस छोटे से वक्त में उसे अपने कपड़े उतारने के साथ ही लंच करना, बाथरूम की लाइन में खड़े रहना और फिर काम पर भी लौटना था।

    पढ़ें- ये खबर आपको चौंका देगी, एक शख्स ने खुद को मारी गोली लेकिन...

    रिपोर्ट में कहा गया है कि कर्मचारी बाथरूम के रास्ते में ही अपना सामान उतारते जाते हैं क्योंकि उन्हें बाथरूम जाने जैसे जरूरी काम के लिए भी महज 5 मिनट के वक्त मिलता है। बाथरूम के लिए यह दौड़ गंभीर हो जाती है क्योंकि फैक्ट्री में काम के दौरान फर्श चिकनाई से भरा होता है।

    पढ़ें- एक महीने के वाईफाई के लिए सेक्स और शराब छोड़ने को तैयार हैं लोग

    हालांकि इस रिपोर्ट को विश्व चिकन काउंसिल की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है और उसने इस पर सवाल भी उठाए हें। टायसन फूड के प्रवक्ता गैरी के अनुसार कंपनी इन दावों की जांच कर रही है और यह सुनिश्चित करेगी की टॉयलेट के समय का पालन हो।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    comedy show banner
    comedy show banner