Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह रोज भूल जाता है क्‍या हुआ था बीते दिन...

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Sat, 14 May 2016 11:05 AM (IST)

    17 साल के इस लड़के के साथ छह हफ्ते पहले एक ऐसा हादसा हुआ था कि उसकी जिंदगी बदल गई, वो रात को सोता है और सुबह ही भूल जाता है कि वो कौन है?

    एक किशोर रोज रात को सोने के बाद भूल जाता है कि वह कौन है और उसके बीते दिनों में उसकी जिंदगी में क्या हुआ है। सैम ताई को याद नहीं रहता है कि देश का प्रधानमंत्री कौन है। उसका पसंदीदा टीवी शो कितने बजे आता है, उसकी पसंदीदा किताबें कौन सी हैं और उनके नाम क्या हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें- नींद में मां ने पैक किया बेटी का लंच और हो गई ये गलती...

    एक भयानक एक्सीडेंट के बाद वह कुछ भी याद नहीं रख पाता है। मगर, अजीब बात यह है कि उसे अपनी कराटे की ट्रेनिंग पूरी तरह याद है और वह जटिल कराटे मूव्स को अब भी कर लेता है। दास्तों के नाम उसके लिए किसी रहस्य से कम नहीं है और उसे अपने जन्म की तारीख भी याद नहीं है।

    पढ़ें- ये खबर आपको चौंका देगी, एक शख्स ने खुद को मारी गोली लेकिन...

    उसे अपनी पसंद के म्यूजिक भी याद नहीं है और वह यू-ट्यूब के सर्च हिस्ट्री में ब्राउजिंग करने के बाद उसका पता कर लेता है। कभी वह बहुत लजीज खाना बना लेता था, लेकिन अब वह टोस्ट बनाने के अलावा और कुछ नहीं कर पाता है।

    पढ़ें- एक महीने के वाईफाई के लिए सेक्स और शराब छोड़ने को तैयार हैं लोग

    17 साल के इस लड़को को छह हफ्ते पहले रग्बी खेलने के दौरान सिर पर गंभीर चोट लगी थी, जिसके बाद से उसे यह समस्या हो गई है। हालांकि, मैच के बाद यॉर्क के रहने वाले सैम ने जांच कराई थी, लेकिन उसे अच्छा बताया गया था। इसके कुछ घंटों बाद वह रात में उठा और अपनी 18 साल की गर्लफ्रेंड एली वाटसन को भूल गया।

    पढ़ें- सोशल मीडिया के उपयोग से खत्म हो रहा है युवाओं में आत्मविश्वास

    वह उस पर चिल्लाने लगा कि तुम कौन हो? मेरे बेड से हटो? इसके बाद उसे अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसके स्केन में कोई परेशानी सामने नहीं आई। मगर, तब से उसकी याददाश्त भी नहीं लौटी है और उसके परिवार को भी नहीं पता है कि वह कभी वापस लौटेगी भी या नहीं।

    पढ़ें- देखिए अनोखा विरोध प्रदर्शन, जब प्रदर्शनकारियों ने किया 'नागिन डांस'

    अब सैम को 24 घंटों के अंदर घटी हुई बातें भी याद नहीं रहती हैं। उसकी मां जेन ताई ने बताया कि हर सुबह हम उसे बताते हैं कि उसका एक भाई है। उसकी उम्र 20 साल हो गई है। वह एक रग्बी का खिलाड़ी था। वह खुश हो जाता है और अगली सुबह उसे फिर कुछ भी याद नहीं रहता है।

    पढ़ें- पाकिस्तान में चूहे को मारे और ईनाम में पाओ 25 रुपये...

    उसे अपने पिता रॉब ताई का नाम भी नहीं याद रहता है, जो श्रीलंका में रहते हैं। स्कूल में बिताए दिन भी उसके लिए रहस्य बन गए हैं। वह अपना घर देखकर कहता है कि यह कितना सुंदर है, लेकिन वह तो यहां वर्षों से रह रहा है।

    रोचक रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें