Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये खबर आपको चौंका देगी, एक शख्स ने खुद को मारी गोली लेकिन...

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Fri, 13 May 2016 03:29 PM (IST)

    दो दिन तक माइकल सामान्य तरीके से काम करता रहा। दो दिन के बाद जब माइकल अपनी शर्ट उतार रहा था तो उसे शर्ट के अंदर खून के धब्बे नजर आए और शरीर पर घाव नजर आया। तब उसे पता चला कि उसे गोली लग गई थी।

    आपको ये खबर चौंका देगी गारंटी है, यकीन नहीं आता तो पढ़ लो इस खबर को। फ्लोरिडा में एक व्यक्ति ने खुद को गलती से गोली मार ली लेकिन उसे इस बात की जानकारी दो दिन बाद हुई चली जब उसने अपना शर्ट उतारा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें- एक महीने के वाईफाई के लिए सेक्स और शराब छोड़ने को तैयार हैं लोग

    कभी ऐसा हो सकता है क्या कि किसी को बंदूक की गोली लगी हो और उसे इसका एहसास तक न हो। लेकिन ऐसा ही एक मामला फ्लोरिडा में सामने आया है। फ्लोरिडा में एक व्यक्ति ने खुद को गलती से गोली मार ली लेकिन उसे इस बात की जानकारी दो दिन बाद हुई चली जब उसने अपना शर्ट उतारा।

    37 वर्षीय माइकल ब्लेविंस अपने घर पर हैंडगन की सफाई कर रहे थे वह बुलेट .22 कैलिबर थी। माइकल ने बंदूक को साफ करते समय अपने सीने के पास पकड़ा हुआ था क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि उनका पालतू डॉग उस पर कूद पड़े।

    पढ़ें- मिलिए इस बच्चे से जिसके ऑटो में सलमान से संजय दत्त कर चुके हैं सफर, मुंबई जाना तो...

    जैसे ही माइकल बंदूक साफ कर कुर्सी से खडा हुआ तो उसके पीठ में तेज दर्द हुआ, जहां उसके पहले चोट लगी थी। इसकी वजह से जमीन पर गिर गया। गिरने के दौरान, माइकल का सिर ग्लास टेबल के किनारे से टकरा गया और गलती से बंदूक चल गई।

    गोली उसके हाथ में लगी। उसे इस बात का एहसास भी नहीं हुआ कि उसे गोली लग गई। उनका मानना है कि उन्हें गोली लगने के बारे में इसलिए महसूस नहीं हुआ क्योंकि पीठ की चोट के दर्द के लिए जो वे दवाइयां ले रहे थे उससे उनका शरीर सुन्न था कि गोली की चोट का भी दर्द महसूस नहीं हुआ।

    पढ़ें- कुछ तो हुआ है तभी हंगामा हुआ हैः बिल्ली की आंखों ने मचाया इंटरनेट की दुनिया में तहलका

    दो दिन तक माइकल सामान्य तरीके से काम करता रहा। दो दिन के बाद जब माइकल अपनी शर्ट उतार रहा था तो उसे शर्ट के अंदर खून के धब्बे नजर आए और शरीर पर घाव नजर आया। तब उसे पता चला कि उसे गोली लग गई थी।

    पढ़ें- नशे में चूर रहने वाले इंसान ने किया ऐसा कारनामा कि...

    शर्ट काला था और लंबी स्लीव्स का था जिसके कारण गोली के घाव से निकले खून के धब्बे छुप गए। इसके बाद माइकल ट्रीटमेंट के लिए स्थानीय अस्पताल में पहुंचे। पुलिस ने पाया कि वह सही कह रहे थे और उन्होंने यह केस बंद कर दिया।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें