कैफे शॉप जहां रात में सोते हैं कुत्ते
दिनभर ग्राहकों से भरा रहने वाला ग्रीस का ये कैफे रात को अवारा कुत्ता के सोने के लिये खोल दिया जाता है। जिससे सर्द रातों में अवारा कुत्ते आराम से सो सके।
ग्रीस में एक कैफे दिनभर ग्राहकों से भरा रहता है लेकिन रात को ये कैफे अवारा कुत्तों के सोने के लिए खोल दिया जाता है।
दरअसल कैफे के मालिक के मन में ये विचार आया कि रात को कैफे खाली रहता है क्यों न ये अवारा कुत्तों के आराम के लिए खोल दिया जाये। जिससे सर्द रातों में कुत्ते भी आराम से अपनी रात गुजार सके। इस नेक काम से ग्राहकों को भी कुछ समस्या नही हुई। लेकिन कुछ ग्राहक इसे अनहाईजेनिक मान रहे हैं।
इस महिला को पसंद है कुत्ते की तरह रहना
जबकि कॉफी मालिक का कहना है कि यहां रोज सुबह अच्छी तरह से सफाई की जाती है इसलिये गंदगी होने का कोई सवाल ही नही उठता।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।