Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुत्तों की 21 जोडिय़ां बंधी शादी के बंधन में

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Mon, 20 Apr 2015 04:01 PM (IST)

    शादी के खूबसूरत कपड़ों में सजे दूल्हा-दुल्हन के 21 जोड़े और हर्षोल्लास का माहौल, लेकिन यह सामूहिक विवाहोत्सव इंसानों की नहीं बल्कि पालतू कुत्तों का था। बीजिंग में हुए अपनी तरह के इस पहले विवाह समारोह में कुत्तों की 21 जोडिय़ों की शादी कराई गई।

    शादी के खूबसूरत कपड़ों में सजे दूल्हा-दुल्हन के 21 जोड़े और हर्षोल्लास का माहौल, लेकिन यह सामूहिक विवाहोत्सव इंसानों की नहीं बल्कि पालतू कुत्तों का था। बीजिंग में हुए अपनी तरह के इस पहले विवाह समारोह में कुत्तों की 21 जोडिय़ों की शादी कराई गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवाह में शामिल हुए कई कपल्स अपने मालिकों के साथ बीएमडब्लू और हमर जैसी महंगी कारों में विवाह स्थल पर पहुंचे। सभी जोड़े महंगे और खूबसूरत कपड़ों से सजे थे।

    इनमें से एक कुत्ते की मालकिन और इस शादी समारोह की मेहमान मिस ली ने कहा, मैने इससे पहले कई शादियां अटेंड की है पर मैं पहली बार इतने बड़े स्तर पर हो रही पालतू जानवरों की शादी की गवाह बन रही हूं। इन प्यारे पेट्स की शादी होते देखना और इनकी कहानियां सुनना वाकई में शानदार है।

    यह समारोह एक ऐप डेवलपमेंट कंपनी और पेट्स के मालिकों ने मिल कर आयोजित किया था। इस ऐप कंपनी के अधिकारी ने बाताया कि यह हमारी पहली कोशिश थी पर आगे भी हम इस तरह के आयोजन करते रहेंगे जिससे पेट्स की सामाजिक जीवन में प्रगति हो। हमारी कोशिश है कि पेट्स के प्रति लोग ज्यादा सद्भाव दिखाएं।

    हजार कुत्तों का हत्यारा, मिली ये सजा

    बस से पार्क घूमने जाता है पालतू कुत्ता

    comedy show banner
    comedy show banner