Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस से पार्क घूमने जाता है पालतू कुत्ता

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Thu, 15 Jan 2015 03:36 PM (IST)

    अपने पालतू कुत्तों को टहलाते हुए तो अक्सर आपने लोगों को देखा होगा। लेकिन अगर पालतू कुत्ता खुद ही बस में चढ़कर घूम आए तो यह देखकर कोई भी हैरान हो सकता है।

    सिएटल। अपने पालतू कुत्तों को टहलाते हुए तो अक्सर आपने लोगों को देखा होगा। लेकिन अगर

    पालतू कुत्ता खुद ही बस में चढ़कर घूम आए तो यह देखकर कोई भी हैरान हो सकता है। एक ऐसे की मामले में यहां इक्लिप्स नामक पालतू कुत्ता रोजाना बस में चढ़कर अकेला पार्क घूमने जाता है। दरअसल सिएटल में पालतू जानवरों के लिए काफी सुविधाएं हैं जिसके तहत उन्हें सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने की अनुमति है। इक्लिप्स रोजाना अपने घर के पास से बस पकड़ता है और चार स्टॉप के बाद पार्क आने पर उतर जाता है। कई बार इक्लिप्स को बस में अकेला देखकर कुछ यात्रियों को लगा कि वह खो गया है। हालांकि उसके गले में पड़े टैग में फोन नंबर देखकर जब उन्होंने उसकी मालकिन को कॉल किया तो पता चला कि रोजाना बस से अकेला पार्क जाना उनके पालतू की आदत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner