Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस महिला को पसंद है कुत्ते की तरह रहना

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Wed, 03 Jun 2015 10:36 AM (IST)

    न्यूयॉर्क के स्टेटन आइलैंड में रहने वाली इस महिला की तस्वीरों ने हैरान कर दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई इन तस्वीरों में महिला गले में कुत्ते का पट्टा और चार पैरों पर चलती हुई नजर आ रही है। महिला का मंगेतर उसे उसी पट्टे के साथ हर जगह

    वॉशिंगटन। न्यूयॉर्क के स्टेटन आइलैंड में रहने वाली इस महिला की तस्वीरों ने हैरान कर दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई इन तस्वीरों में महिला गले में कुत्ते का पट्टा और चार पैरों पर चलती हुई नजर आ रही है। महिला का मंगेतर उसे उसी पट्टे के साथ हर जगह ले जाता है और वह जानवरों की तरह चार पैरों पर चलकर उसके साथ हर जगह जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला का मानना है कि उसके मंगेतर के कुत्ते जैसा पट्टा पहनना, सगाई की अंगूठी पहनने से ज्यादा बेहतर है। 21 वर्ष की इस महिला का नाम जेना है और वो खुद को अपने प्रेमी का पालतू कुत्ता कहलवाना पसंद करती है। जेना के मंगेतर का नाम नैथन रेली (30) है। गले में पट्टा पहने जेना और जंजीर हाथ में पकड़े नैथन की तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर होने के बाद दोनों जबरदस्त चर्चा में हैं।

    जेना के मंगेतर नैथन रेली का कहना है कि जंजीर और गले का पट्टा हमारे मजबूत बंधन की निशानी है। पट्टा, अंगूठी की तरह है, जो ज्यादातर जोड़े पहनते हैं। वे अंगूठी पहनते हैं, लेकिन हमने पट्टा चुना।

    कुत्तों की 21 जोडिय़ां बंधी शादी के बंधन में

    बस से पार्क घूमने जाता है पालतू कुत्ता

    comedy show banner
    comedy show banner