Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुमार विश्‍वास के मसले पर महिला आयोग में पड़ी फूट

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Tue, 05 May 2015 09:35 PM (IST)

    दिल्‍ली महिला आयोग में आज कुमार विश्‍वास के मसले पर हो रही एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान हंगामा हो गया। इस हंगामे के बाद आयोग के जूही खान के साथ आयोग के कुछ सदस्‍यों ने वाक आउट किया, जिसके बाद आयोग की अध्‍यक्ष बरखा शुक्‍ला ने कहा कि प्रेस कांफ्रेंस

    Hero Image

    नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग में आज कुमार विश्वास के मसले पर हो रही एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान हंगामा हो गया। इस हंगामे के बाद आयोग के जूही खान के साथ आयोग के कुछ सदस्यों ने वाक आउट किया, जिसके बाद आयोग की अध्यक्ष बरखा शुक्ला ने कहा कि प्रेस कांफ्रेंस से वाक आउट करने वाली आम आदमी पार्टी की सदस्य हैं। बरखा ने बाद में आरोप लगाया कि जिन सदस्यों ने वाक अाउट किया उन्हें इस प्रेस कांफ्रेंस में बुलाया ही नहीं गया था। वह केवल मामले को उलझाने के लिए ही यहां पर आई थी। इस पूरे हंगामे के बाद जूही खान ने अपने पद से इस्तीफा भी दे दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हंगामे के बाद बरखा ने कहा कि जूही कांग्रेस की सदस्य थीं और कांग्रेस ने ही उन्हें आयोग की सदस्य भी बनाया था। लेकिन उन्हें शर्म आती है कि वे खुद महिला होकर एक महिला के विरोध में उतर आई। उन्होंने कहा कि वह इस मामले में बखेड़ा खड़ा करने ही आयोग आईं थी, जबकि न तो उन्हें बुलाया गया था और न ही यह मामला उनके पास ही था। उन्होंने इसके पीछे राजनैतिक षड़यंत्र की बात जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें यहां पर तय प्लान के तहत ही भेजा गया था। नहीं तो वह पिछली बार सोमनाथ भारती वाले मामले में क्याें सामने नहीं आई थीं।

    इस पूरे मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए मीडिया पर आप नेताओं के बच्चों को टार्गेट करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि इस बारे में उन्होंने चुप रहने का फैसला किया है। उन्होंने साफतौर पर कहा कि सरकार इस बारे में कुछ नहीं कहेगी।

    गौरतलब है कि आप नेता कुमार विश्वास को आज दिल्ली महिला आयोग में उपस्थित होकर महिला से अवैध संबंधों के मामले में सफाई देनी थी। लेकिन इस मामले में कुमार उपस्थित नहीं हुए जिसके बाद आयोग ने आप नेता और उनकी पत्नी को दोबारा उपस्थित होने के लिए सम्मन जारी किया है। इसमें उन्हें कल तक आयोग के सामने पेश होकर जवाब देना है। बरखा के मुताबिक महिला शिकायतकर्ता का आरोप है कि कुमार ने कहा है कि लड़कियां बीस-बीस लाख में बिक जाती हैं।

    अवैध संबंधों का आरोप, आयोग ने किया विश्वास को तलब

    दरअसल आप की एक महिला कार्यकर्ता पर कुमार के साथ लगे अवैध संबंधों के बाद उसने महिला आयोग में आप नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उसका कहना है कि अवैध संबंधों की बात महज झूठ है लेकिन इसके बावजूद भी कुमार मीडिया में इस बात को कहने के लिए अभी तक सामने नहीं आए हैं। न ही दिल्ली सरकार के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भी इस बाबत कोई बात नहीं की है। महिला का कहना है कि मामला सामने आने के बाद उसके पति ने उसको छोड़ दिया है और उसके मायके वाले भी उससे कोई वास्ता नहीं रख रहे हैं।

    पढ़ें: विश्वास ने पत्रकारों से पूछा,आपके घर में बहन-बेटी नहीं हैं क्या?

    भाजपा महिला मोर्चा ने किया कुमार विश्वास के खिलाफ प्रदर्शन