Move to Jagran APP

विश्वास ने पत्रकारों से पूछा,आपके घर में बहन-बेटी नहीं हैं क्या?

पार्टी की एक महिला कार्यकर्ता के साथ कथित अवैध संबंधों के अफवाह मामले में आम आदमी पार्टी के कुमार विश्वास आज दिल्ली महिला आयोग (डीडब्लूसी) के सामने पेश नहीं होंगे। उनका कहना है कि उन्हें डीडब्लूसी से कोई नोटिस नहीं मिला है। विश्वास के दफ्तर ने इस बात की जानकारी

By Sachin kEdited By: Published: Tue, 05 May 2015 02:50 AM (IST)Updated: Tue, 05 May 2015 02:54 PM (IST)
विश्वास ने पत्रकारों से पूछा,आपके घर में बहन-बेटी नहीं हैं क्या?

नई दिल्ली। पार्टी की एक महिला कार्यकर्ता के साथ कथित अवैध संबंधों के अफवाह मामले में आम आदमी पार्टी के कुमार विश्वास आज दिल्ली महिला आयोग (डीडब्लूसी) के सामने पेश नहीं होंगे। उनका कहना है कि उन्हें डीडब्लूसी से कोई नोटिस नहीं मिला है। विश्वास के दफ्तर ने इस बात की जानकारी दी है। विश्वास को आज दोपहर 3 बजे पेश होना था।

loksabha election banner

दरअसल पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि कुमार विश्वास के साथ संबंधों की अफवाह पर उनके तरफ से कोई सफाई नहीं आई है और इस कारण उनकी पारिवारिक जिंदगी बर्बाद हो रही है। दूसरी ओर, विश्वास ने कहा कि यह मुझे बदनाम करने की विरोधी दलों की साजिश है।

...आपके घर में बहन-बेटी नहीं हैं क्या?

दिल्ली महिला आयोग के नोटिस पर सवाल पूछे जाने पर झल्लाए कुमार विश्वास ने मीडियाकर्मियों से पूछा कि आपके घर में बहन-बेटी नहीं हैं क्या?

पीड़िता ने इंटरव्यू में कहा...

'मैं सिर्फ इतनी अपील कर रही हूं कि कुमार विश्वास मीडिया के माध्यम से बताएं कि उनका और मेरा कोई संबंध नहीं है। इसके कारण मेरा घर बर्बाद हो गया है। मेरे पति मुझे छोड़ चुके हैं। मेरे दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। परिवार का कोई सदस्य मेरे साथ नहीं है। हमारी सोसाइटी मिडिल क्लास है। लोग सोच रहे हैं कि कुमार बड़े नेता हैं, हो सकता है कि मैं इससे प्रभावित हो गईं हूं।

मैं सबको पूरी बात नहीं बता पा रही हूं। मुझे रविवार की रात दस बजकर सैंतीस मिनट पर विश्वास के करीबी शैल ने धमकाते हुए कहा कि हमारे पास आपनी कालेज लाइफ से लेकर अब तक के वीडियो हैं। मैं उन्हें चुनौती देती हूं कि वे यह साबित करके दिखाएं। '

यह है शिकायत
महिला आयोग की दिल्ली पीठ में की गई शिकायत में महिला कार्यकर्ता ने कहा है कि उसने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी को पत्र लिखकर इस बारे में बताया था, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की।

अवैध रिश्तों की अफवाह और विश्वास द्वारा सफाई नहीं देने के कारण उसकी बदनामी हो रही है और उसका पारिवारिक जीवन तबाह हो रहा है। इस महिला ने विश्वास के कुछ करीबी लोगों द्वारा उसे धमकाए जाने का भी आरोप लगाया है। महिला आयोग ने कुमार और उनकी पत्नी को मंगलवार को तलब किया है।

धारा 509 व 67 ए में केस
दिल्ली पुलिस ने महिला कार्यकर्ता की शिकायत पर 29 अप्रैल को ही नंदनगरी थाने में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस ने भादंवि की धारा 509 (महिला अस्मिता को ठेस पहुंचाना) व आईटी एक्ट की 67 ए के तहत अभद्र भाषषा का प्रयोग करने और निजी बातों को सोशल साइट पर डालने का केस दर्ज किया है। अभी कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है। पुलिस उपायुक्त वीनू बंसल ने आरोपियों के नाम नहीं बताए, लेकिन कहा कि इनके नाम पीड़िता ने शिकायत में लिए थे।

अवैध संबंध सिर्फ अफवाह
'कुमार विश्वास के साथ मेरे अवैध संबंध सिर्फ अफवाह हैं, इसमें कोई सचाई नहीं है। मुझे पति ने घर से निकाल दिया है। परिवार उज़ड़ने की कगार पर है।'-आप की महिला कार्यकर्ता

चरित्र हत्या का प्रयास : कुमार
कुछ विरोधी दल मेरी चरित्र हत्या करने के प्रयास में हैं। महिला कार्यकर्ता ने पुलिस में शिकायत कराई है कि सोशल मीडिया में कौन लोग अफवाह फैला रहे हैं। इनमें एक भाजपा प्रवक्ता भी हैं। कार्यकर्ता ने मुझे भेजे ई मेल में 'भैया' कहा है। -कुमार विश्वास, आप नेता

विश्वास जवाब दें
यह कार्यकर्ता हमारे पास लंबे समय से आती रही है। विश्वास को जवाब देना चाहिए, क्योंकि शिकायत उनकी खुद की पार्टी कार्यकर्ता ने की है।-बरखा सिंह, अध्यक्ष दिल्ली महिला आयोग

आरोप आधारहीन
आरोप पूरी तरह झूठे व आधारहीन हैं। आप का निशाना बनाया जा रहा है। महिला कार्यकर्ता ने 31 मार्च को ही सोशल मीडिया में उसे बदनाम करने की शिकायत की थी। कृृपया हमारे परिवार को बख्श दो।
-संजय सिंह, आप नेता

दाल में काला है...
यदि कुमार विश्वास सफाई नहीं दे रहे हैं तो इसका मतलब है कि कुछ दाल में काला है। हम उस महिला के साथ हैं, उसकी मदद करेंगे। -विजेंदर गुप्ता, भाजपा नेता

केजरीवाल का रवैया दुर्भाग्यपूर्ण
महिला कार्यकर्ता के प्रति केजरीवाल का रवैया दुर्भाग्यपूर्ण है। वह उनके पास न्याय के लिए गई, लेकिन उन्होंने चुप्पी साधे रखी। केस की गहन जांच होना चाहिए व दोषियों को दंडित किया जाना चाहिए। -शोभा ओझा, कांग्रेस प्रवक्ता

कुमार विश्वास को महिला आयोग का नोटिस

बुरे फंसे विश्वास


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.