Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंडा को कोयले की खदान कह बुरे फंसे विश्वास

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Sun, 03 May 2015 12:07 AM (IST)

    झारखंड के पलामू जिला व्यवहार न्यायालय के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विश्वनाथ शुक्ला की अदालत में आम आदमी पार्टी के नेता डॉ. कुमार विश्वास समेत चार के विरुद्ध परिवाद दाखिल किया गया है।

    Hero Image

    मेदिनीनगर। झारखंड के पलामू जिला व्यवहार न्यायालय के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विश्वनाथ शुक्ला की अदालत में आम आदमी पार्टी के नेता डॉ. कुमार विश्वास समेत चार के विरुद्ध परिवाद दाखिल किया गया है।

    वादी मोहम्मद इसरार खां ने याचिका में डॉ. विश्वास पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा पर नस्लीय टिप्पणी करने का आरोप लगाया है।

    दरअसल, गत 12 अप्रैल को पलामू चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के तत्वावधान में स्थानीय पुलिस स्टेडियम में कवि सम्मेलन आयोजित किया गया था।

    परिवादी के अनुसार, इसमें आए डॉ. विश्वास ने पूर्व मुख्यमंत्री मुंडा को कोयले की खदान की तरह बताया था। आप नेता के इस वक्तव्य से झारखंड की जनता आहत हुई है। न्यायालय ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 28 मई की तिथि निर्धारित की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ेंः कुमार विश्वास की राहुल को चुनौती