Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुमार विश्वास की राहुल गांधी को चुनौती

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Tue, 21 Apr 2015 02:04 PM (IST)

    आम आदमी पार्टी (आप) नेता कुमार विश्वास ने मंगलवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल हम गांधी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर वह पांच खेतों में बता दें कि बाजरा कौन सा है और गेहूं कौन सा है तो हम राजनीत छोड़ देंगे।

    Hero Image

    नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) नेता कुमार विश्वास ने मंगलवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर वह पांच खेतों में बता दें कि बाजरा कौन सा है और गेहूं कौन सा है तो हम राजनीत छोड़ देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि हम राहुल से पूछना चाहते हैं कि जिस समय हरियाणा के किसानों की जमीन उनके जीजा अधिग्रहित कर रहे थे, उस समय उनका किसान प्रेम कहा था।

    बुधवार को दिल्ली में जंतर-मंतर पर पार्टी की एक रैली हो रही है। भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ होने वाली इस रैली में राष्ट्रीय राजधानी व अन्य राज्यों से भारी संख्या में किसान शिरकत करेंगे। उनके मुताबिक, बेमौसम बारिश से प्रभावित हुए किसानों को हमने अच्छा मुआवजा दिया है।

    यह भी पढ़ें- योगेंद्र, प्रशांत समेत चार 'आप' से बाहर, शांति भी इच्छुक

    आप ने बागी नेताओं पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से निकाल दिया है। बाहर किए गए नेताओं में संस्थापक सदस्य प्रशांत भूषण, योगेंद्र यादव, प्रोफेसर आनंद कुमार और अजित झा शामिल हैं। सोमवार को देर रात पार्टी की अनुशासन समिति ने इन नेताओं को निष्कासित किए जाने की आधिकारिक घोषणा की।

    यह भी पढ़ें- गांधी को 'आप' ने निपटाया मान बने लोकसभा में नेता
    वीपी हाउस में अनुशासन समिति की छह घंटे से अधिक समय तक बैठक चली। इसमें पार्टी द्वारा इन नेताओं को दिए गए नोटिस के उपलब्ध कराए गए जवाब पर विस्तार से चर्चा की गई। इसमें पाया गया कि ये नेता पार्टी विरोधी गतिविधियों के दोषी हैं।

    गौरतलब है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप लगने के बाद पिछले दो मार्च से पार्टी में विवाद गहराया हुआ था। आप नेता दिलीप पांडेय ने प्रशांत भूषण व योगेंद्र यादव के खिलाफ पार्टी नेतृत्व को एक पत्र लिखा था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि इन लोगों ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी को हराने की भरपूर कोशिश की थी।

    यह भी पढ़ें- बागी करेंगे 'स्वराज संवाद', आम आदमी पार्टी की तिरछी नजर
    इसके बाद पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी इन चारों नेताओं के खिलाफ इस तरह के आरोप लगे थे। उसके बाद से प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव की तरफ से भी पार्टी को लेकर कुछ बयान दिए गए थे, जिनमें पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी सवाल उठाए गए थे।