Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बागी करेंगे 'स्वराज संवाद', आम आदमी पार्टी की तिरछी नजर

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Tue, 14 Apr 2015 08:24 AM (IST)

    आम आदमी पार्टी ने प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव पर निशाना साधा है। पार्टी नेताओं का कहना है कि मंगलवार को 'स्वराज संवाद' सम्मेलन का आयोजन आम आदमी पार्टी को तोड़ने की कोशिश है। मीडिया से बात करते हुए संजय सिंह ने ये बात कही।

    नई दिल्ली । आ्म आदमी पार्टी ने प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव पर निशाना साधा है। पार्टी नेताओं का कहना है कि मंगलवार को 'स्वराज संवाद' सम्मेलन का आयोजन आम आदमी पार्टी को तोड़ने की कोशिश है। मीडिया से बात करते हुए संजय सिंह ने ये बात कही। उन्होंने कहा कि वे लोगों में भ्रम फैलाना चाहते हैं कि 'आप' अपने सिद्धांतों से भटक चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंह ने कहा कि वे पार्टी के समानांतर एक बैठक कर रहे हैं। लेकिन हमारा उनसे (यादव और भूषण) कोई संबंध नहीं है। 'आप' के अन्य नेता आशुतोष ने कहा कि हम उनकी गतिविधियों पर लगातार नजर रखे हुए हैं। उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के चलते महत्वपूर्ण पदों से हटाया जा चुका है। हम देख रहे हैं कि वे इस बैठक के बाद क्या करते हैं। आशुतोष ने कहा कि पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति और राष्ट्रीय परिषद इस मामले में उचित फैसला लेगी।

    भूषण और यादव पार्टी मुखिया अरविंद केजरीवाल के साथ आम आदमी पार्टी के सह संस्थापक रहे थे। उन्होंने कहा था कि इस तरीके से हटाए जाने को लेकर वे सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग जा सकते हैं। इससे पहले दोनों ने संकेत दिए थे कि जरूरत पड़ने पर वे नई पार्टी का गठन कर सकते हैं। उनका कहना था कि स्वराज संवाद सम्मेलन आगे की रणनीति तय करेगा। यादव स्वराज संवाद की बैठक में समर्थन जुटाने के लिए देशभर का दौरा कर रहे हैं।

    पढ़ें : सत्ता में आने के बाद गुम हो गए आप के उद्देश्य: प्रशांत भूषण