सत्ता में आने के बाद गुम हो गए आप के उद्देश्य: प्रशांत भूषण
आम आदमी पार्टी (आप) के बागी नेता प्रशांत भूषण ने कहा कि देश की जिन मूल समस्याओं के निराकरण को लेकर एक अभियान के रूप में पार्टी की नींव रखी गई थी, सरकार बनते ही वे सभी उद्देश्य गुम हो गए। पार्टी में शासकराज हावी हो गया। अब नए
मेरठ। आम आदमी पार्टी (आप) के बागी नेता प्रशांत भूषण ने कहा कि देश की जिन मूल समस्याओं के निराकरण को लेकर एक अभियान के रूप में पार्टी की नींव रखी गई थी, सरकार बनते ही वे सभी उद्देश्य गुम हो गए। पार्टी में शासकराज हावी हो गया। अब नए सिरे से मंथन करके नई दिशा तलाशने और युवाओं की ऊर्जा का सदुपयोग करने का समय है।
उन्होंने रविवार को जिले के शास्त्रीनगर के कौशल्या पैलेस में सरोकार संस्था की गोष्ठी में कहा कि भ्रष्टाचार, राजनीतिक परिवारवाद तथा अन्य समस्याओं से परेशान देश की जनता ने आप पर विश्वास किया था। लेकिन वर्तमान हालात ने आप पर वह विश्वास समाप्त कर दिया है। इस पर मंथन के लिए 14 अप्रैल को गुड़गांव में एमजी रोड के पास स्वराज संवाद सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसमें देश भर की जनता को शामिल होने की जरूरत है।
चंडीगढ़ में अगली रणनीति बनाएंगे योगेंद्र और प्रशांत
उनका कहना था कि वह नरेंद्र मोदी के विकास मॉडल से सहमत नहीं हैं, इससे देश में सामाजिक, आर्थिक समस्याएं पैदा होंगी। हालांकि इस दौरान केजरीवाल के नाम पर चुप्पी साधे रहे। उनके साथ आए विशाल शर्मा ने कहा कि केजरीवाल ने संगठन को कठपुतली की तरह इस्तेमाल किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।