Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिनर के नाम पर दिए मेरे एक लाख रुपये लौटा दो 'केजरीवाल'

    By Rajesh NiranjanEdited By:
    Updated: Mon, 13 Apr 2015 10:41 AM (IST)

    आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को उपहार में दी ब्लू रंग की बैगनऑर कार मांगने के बाद उनके समर्थक डिनर के नाम पर दिए गए चंदे की रकम को वापस करने की मांग कर रहे हैं। ऐसे समर्थक आप में मची घमासान से दुखी हैं और उनका भरोसा केजरीवाल से उठता

    नई दिल्ली। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को उपहार में दी ब्लू रंग की बैगनऑर कार मांगने के बाद उनके समर्थक डिनर के नाम पर दिए गए चंदे की रकम को वापस करने की मांग कर रहे हैं। ऐसे समर्थक आप में मची घमासान से दुखी हैं और उनका भरोसा केजरीवाल से उठता जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे ही समर्थकों में शामिल बुराड़ी निवासी बुजुर्ग सीपी सिंह भी हैं। उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान आप की ओर से बुराड़ी में आयोजित केजरीवाल के साथ डिनर के मौके पर उन्हें एक लाख रुपये दान में दिए थे। वह मूल रूप से हरियाणा के भिवानी जिले के रहने वाले हैं, लेकिन अब उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर चंदे में दी गई रकम वापस करने की मांग की है।

    जिस तरह से केजरीवाल का रवैया हिटलर जैसा हो गया है, उससे उनका भरोसा टूटा है। योगेंद्र यादव व प्रशांत भूषण ही केजरीवाल पर नियंत्रण रख सकते थे, लेकिन उन्होंने दोनों को ही निकाल दिया। अब उन्हें पछतावा है कि उन्होंने पार्टी को एक लाख रुपये क्यों दिए?

    [साभार: नई दुनिया]

    योगेंद्र को मिल रहे समर्थन से केजरी को लग सकता है झटका

    आम आदमी पार्टी का लोगो बनाने वाले ने वापस मांगा डिजाइन