Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्टी में रहकर करेंगे सुधार की कोशिश : प्रशांत भूषण

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Sun, 12 Apr 2015 08:14 AM (IST)

    आम आदमी पार्टी के विरोधी गुट में शामिल प्रशांत भूषण पार्टी नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा है कि पार्टी में रहकर सुधार की कोशिश करेंगे। जो गलतियां हुई हैं, उसे ठीक किया जाएगा। यह बात उन्होंने छलेरा में एक बैठक के दौरान कही।

    नोएडा । आम आदमी पार्टी के विरोधी गुट में शामिल प्रशांत भूषण पार्टी नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा है कि पार्टी में रहकर सुधार की कोशिश करेंगे। जो गलतियां हुई हैं, उसे ठीक किया जाएगा। यह बात उन्होंने छलेरा में एक बैठक के दौरान कही। आम आदमी पार्टी के विरोधी गुट की ओर से छलेरा में बैठक की गई थी। इसमें 14 मई को गुड़गांव के इफको चौक पर होने वाले स्वराज संवाद की रणनीति तैयार की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान प्रशांत भूषण ने कहा कि आम आदमी पार्टी भी अन्य पार्टियों की राह पर है। स्वराज की बातें पीछे छूट गई हैं। उन्होंने कहा कि नोएडा से लोकसभा चुनाव में केपी सिंह को टिकट देने का विरोध हुआ था लेकिन वह दबा दिया गया। पहले बात यह थी कि टिकट वितरण में सबकी राय ली जाएगी। बेहतर का चयन होगा और उसे इंटरनेट पर डाला जाएगा लेकिन सारी बातें पीछे छूट गई। कुछ लोग सारे निर्णय ले रहे हैं, यह गलत है। विरोधी गुट के आनंद कुमार ने कहा कि आम आदमी पार्टी को राजनीति में सुधार के लिए बनाया गया था, न कि सरकार बनाने के लिए। हम सरकार तो बना लिए लेकिन सुधार की बातें पीछे छूट गई। पार्टी के अंदर आंतरिक लोकतंत्र खत्म हो गया है। जितनी बातें पार्टी में हुई थीं, वह सब पीछे छूट गई हैं।

    आम आदमी पार्टी के अनूप खन्ना ने कहा कि कार्यकर्ताओं की बातें सुनी जानी चाहिए। इससे उनमें जोश बना रहता है। जिस तरह की बातें पार्टी के अंदर पिछले दिनों हुई हैं, उससे कार्यकर्ताओं को झटका लगा है। पिछले डेढ़ माह से पार्टी में चल रहे घमासान पर सभी ने विचार व्यक्त किया। कई कार्यकर्ताओं ने नई पार्टी बनाने का भी पक्ष रखा। कुछ ने कानूनी कार्यवाई की भी बात कही। हालांकि इसपर विस्तार से चर्चा गुड़गांव में होने वाली बैठक में होगी।

    पढ़ें : केजरीवाल ने पहली बार खोला मुंह, कहा-भूषण-यादव को हटाना सही

    योगेंद्र को मिल रहे समर्थन से केजरी को लग सकता है झटका