Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा महिला मोर्चा ने किया कुमार विश्‍वास के खिलाफ प्रदर्शन

    By Sanjay BhardwajEdited By:
    Updated: Tue, 05 May 2015 01:24 PM (IST)

    महिला से कथित अवैध संबंधों के अफवाह मामले में दिल्‍ली भाजपा महिला मोर्चा की सदस्‍यों ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्‍वास के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। मामले को लेकर विरोध में उतरी महिलाओं ने मुख्‍यमंत्री आवास के बाहर केजरीवाल और विश्‍वास खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

    Hero Image

    नई दिल्ली। महिला से कथित अवैध संबंधों के अफवाह मामले में दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा की सदस्यों ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। मामले को लेकर विरोध में उतरी महिलाओं ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर केजरीवाल और विश्वास खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदर्शनकारी महिलाओं ने पोस्टर-बैनर के साथ प्रदर्शन करते हुए पीडि़त महिला को इंसाफ दिलाने की मांग की। महिला का आरोप है कि कुमार विश्वास से अवैध संबंधों के अफवाह की वजह से उसका पारिवारिक जीवन संकट में है। इसलिए विश्वास को आगे आकर मामले में सफाई देनी चाहिए। वहीं आप नेता का कहना है कि जब हमारे बीच कुछ है ही नहीं तो वह क्यों सफाई दें। उन्होेंने कहा कि वे महिला के पति को पहले ही संबंध की सच्चाई बता चुके हैं।

    दूसरी ओर महिला ने दिल्ली महिला आयोग से इस बाबत शिकायत की है। इसके मद्देनजर आयोग ने नोटिस भेजकर विश्वास को तलब किया है। विश्वास ने भाजपा पर बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया है।

    पढ़ें : दिल्ली: महिला आयोग में पेश नहीं होंगे कुमार विश्वास