Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तोमर के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का केजरी के आवास पर प्रदर्शन

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Tue, 28 Apr 2015 05:06 PM (IST)

    आप नेता जीतेंद्र तोमर की फर्जी डिग्री का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज इस मामले को लेकर दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजर ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। आप नेता जीतेंद्र तोमर की फर्जी डिग्री का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज इस मामले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन किया तथा तोमर के इस्तीफे की मांग की। इससे पहले, विश्वविद्यालय की ओर से अदालत में यह बयान दे दिया गया है कि दिल्ली सरकार के कानून मंत्री की डिग्री फर्जी है। लेकिन, सरकार और आप नेताओं की सेहत पर इसका कोई असर नहीं है। पूरी हेठी साथ पार्टी और सरकार दोनों ने ही कहा है कि मंत्री को उनके पद से नहीं हटाया गया है। इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मामले में जितेंद्र से सफाई मांग ली है। बाद में तोमर ने सफाई दी है कि विश्वविद्यालय ने ही उनका फर्जी दस्तावेज पेश किया है। उन्होंने कहा कि उनकी डिग्री फर्जी नहीं है और वे इसको अदालत में साबित करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के कानून मंत्री जीतेंद्र सिंह तोमर की परेशानी बढ़ती नजर आ रही थी। सोमवार को तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने दिल्ली हाई कोर्ट में हलफनामा दायर कर बताया कि तोमर द्वारा एलएलबी में दाखिला लेने के लिए विश्वविद्यालय में प्रस्तुत किए गए स्नातक के प्रोविजनल सर्टिफिकेट फर्जी हैं और विश्वविद्यालय के रिकॉर्ड में तोमर नाम से ऐसा कोई सर्टिफिकेट जारी ही नहीं किया गया है।

    न्यायमूर्ति राजीव शकधर की खंडपीठ के समक्ष बिहार स्थित तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के निरीक्षक मनिन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय द्वारा कथित तौर पर जारी किए गए प्रोविजिनल सर्टिफिकेट की जांच की गई।

    इसमें पता चला है कि तोमर ने 18 मई, 2001 को रजिस्ट्रार राजेंद्र प्रसाद सिंह के हस्ताक्षर से जारी प्रोविजनल सर्टिफिकेट नंबर 3687 को अपना दिखाया है। इसमें तोमर को द्वितीय श्रेणी में पास दिखाया गया है लेकिन अवध विश्वविद्यालय से इस नंबर का प्रमाणपत्र तोमर को नहीं बल्कि 29 जुलाई, 1999 को किसी अन्य संजय कुमार चौधरी को बीए आनर्स राजनीति विज्ञान की परीक्षा के लिए जारी किया गया है।

    इतना ही नहीं, यह प्रमाणपत्र राजेंद्र प्रसाद के हस्ताक्षर से नहीं बल्कि डॉ. मो. गुलाम मुस्तफा के हस्ताक्षर से जारी किया गया था, जिससे स्पष्ट होता है कि प्रमाणपत्र फर्जी है और जाली हस्ताक्षर से बनाया गया था। निरीक्षक ने बताया कि तोमर ने खुद को लॉ डिग्री धारक दिखाते हुए बार काउंसिल आफ इंडिया (बीसीआइ) से पंजीकृत करवाया और स्वयं को हाई कोर्ट में बतौर अधिवक्ता कार्यरत दिखाया है। यह सब मनगढ़ंत है। उन्होंने कहा कि तोमर को कभी भी प्रोविजनल सर्टिफिकेट जारी नहीं किया गया। कोर्ट ने मामले में अवध विश्वविद्यालय से भी जवाब मांगा है।

    पेश मामले में, याचिकाकर्ता संतोष कुमार शर्मा का आरोप है कि कानून मंत्री जीतेंद्र तोमर ने अवध विश्वविद्यालय से नकली स्नातक की डिग्री के आधार पर भागलपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध विश्वनाथ सिंह इंस्टीटयूट ऑफ लीगल स्टडीज कॉलेज में दाखिला ले लिया था। कानून की डिग्री लेने के बाद उन्होंने दिल्ली बार काउंसिल में बतौर अधिवक्ता पंजीकरण करवा लिया। आरटीआइ के जवाब में डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय-फैजाबाद के परीक्षा नियंत्रक ने 22 जनवरी, 2015 को पत्र भेज कर स्पष्ट किया है कि तोमर की उपाधि, अंकपत्र एवं अनुक्रमांक पूर्णतया फर्जी हैं।

    पढ़ें: फर्जी डिग्री मामले में आप विधायक को हाईकोर्ट का नोटिस

    जितेंद्र सिंह तोमर पर फर्जी डिग्री रखने का आरोप