'आप' प्रत्याशी पर फर्जी डिग्री रखने का आरोप
त्रिनगर से आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशी जितेंद्र तोमर मुश्किल में फंसते दिखाई दे रहे हैं। विरोधियों ने उन पर बीएससी की फर्जी डिग्री के आधार पर एलए ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। त्रिनगर से आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशी जितेंद्र तोमर मुश्किल में फंसते दिखाई दे रहे हैं। विरोधियों ने उन पर बीएससी की फर्जी डिग्री के आधार पर एलएलबी की डिग्री हासिल करने का आरोप लगाया है।
अगर विरोधी पार्टियों की ओर से लगाए गए आरोप सच साबित हुए तो वह नामांकन के दौरान शपथ पत्र में झूठी जानकारी देने के मामले में कानूनी कार्रवाई की जद में आ सकते हैं। चुनाव जीतने के बाद उनकी विधानसभा की सदस्यता भी खतरे में पड़ सकती है। इस आरोप के बाद दिल्ली बार काउंसिल से उनकी सदस्यता समाप्त करने की मांग की जा रही है और इसके बारे में दिल्ली बार काउंसिल को पत्र भी लिखा गया है।
वहीं, सूत्र बताते हैं कि भाजपा इस मामले को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की तैयारी कर रही है। हालांकि आप प्रत्याशी आरोपों को पूरी तरह से बेबुनियाद बता रहे हैं।
पढ़ेंः दिल्ली को विकास की ऊंचाइयों पर ले जाना ही मेरा मकसदः मोदी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।