'आप' में बगावत के आसार, योगेंद्र-प्रशांत के समर्थन में 10 विधायक
अरविंद केजरीवाल तथा प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव के बीच चल रहे विवाद की गूंज अब दिल्ली विधानसभा में भी सुनाई दे सकती है। आम आदमी पार्टी के विधायकों में से लगभग दस ऐसे हैं, जो अब खुल कर प्रशांत भूषण व योगेंद्र यादव के समर्थन में आ गए हैं।
नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल तथा प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव के बीच चल रहे विवाद की गूंज अब दिल्ली विधानसभा में भी सुनाई दे सकती है। आम आदमी पार्टी के विधायकों में से लगभग दस ऐसे हैं, जो अब खुल कर प्रशांत भूषण व योगेंद्र यादव के समर्थन में आ गए हैं। अब तक टीम केजरीवाल विरोध जताने वालों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाती आई है, लेकिन बागी विधायकों के साथ भी यदि ऐसा ही रूख अपनाया गया तो विधानसभा में आप के बागी विधायक ही विपक्ष के तौर पर काम करेंगे। इसका खामियाजा कहीं न कहीं भाजपा को भी उठाना पड़ेगा, जो फिलहाल विपक्ष का दर्जा हासिल करने में जुटी हुई है।
50 दिन पुरानी आप सरकार की खुली पोल, आम से बन गई खास
पीएम के फाइव स्टार एक्टिविस्ट कहे जाने पर भड़की आप-कांग्रेस
पार्टी सूत्रों के अनुसार, आप के 67 में से 10 विधायक योगेंद्र यादव तथा प्रशांत भूषण के समर्थन में खुले तौर पर सामने आ गए हैं। राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद से ही इन विधायकों ने यादव-भूषण खेमे के प्रति सहानुभूति दिखाई है। इन विधायकों की अगुवाई तिमारपुर से विधायक पंकज पुष्कर कर रहे हैं। केजरीवाल कैंप के विरोध में बिजवासन के विधायक देवेंद्र सहरावत ने भी बिगुल बजा दिया है। सहरावत ने दिल्ली इकाई की शिकायत पार्टी के संयोजक तथा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।