Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भ्रम में न रहें केजरीवाल, सभी 67 विधायक उनके साथ नहीं : उमेश सिंह

    By Sudhir JhaEdited By:
    Updated: Fri, 03 Apr 2015 08:32 AM (IST)

    आम आदमी पार्टी के विरोधी गुट के उमेश सिंह ने अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा है कि वह भ्रम में जी रहे हैं कि पार्टी के सभी 67 विधायक उनके साथ हैं। उनका यह भ्रम 14 अप्रैल को टूट जाएगा। गौरतलब है कि उमेश सिंह ने ही केजरीवाल

    नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के विरोधी गुट के उमेश सिंह ने अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा है कि वह भ्रम में जी रहे हैं कि पार्टी के सभी 67 विधायक उनके साथ हैं। उनका यह भ्रम 14 अप्रैल को टूट जाएगा। गौरतलब है कि उमेश सिंह ने ही केजरीवाल का वह स्टिंग किया था जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री यह कह रहे थे कि प्रोफेसर आनंद कुमार और अजीत झा जैसे नेता अगर दूसरी पार्टी में होते तो लात मारकर निकाल दिए गए होते।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उमेश सिंह ने कहा, 'केजरीवाल को भ्रम है कि दिल्ली के सभी आप विधायक उनके जेब में है। यह गलतफहमी 14 अप्रैल को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में दूर हो जाएगी।' उन्होंने कहा कि इस अधिवेशन के बाद देश की राजनीति में बड़ा परिवर्तन दिखेगा। अरविंद केजरीवाल को तानाशाह बताते हुए उन्होंने कहा कि इस अधिवेशन में योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण जनमत संग्रह के आधार पर भविष्य का निर्णय लेंगे।

    उमेश सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी केजरीवाल की तानाशाही में फंस गई है। अरविंद केजरीवाल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राज्य परिषद जैसे संवैधानिक संस्थाओं की वैधता खत्म कर सभी अधिकार खुद कर लेना चाहते हैं।

    पढ़ेंः रामदास को निकाले जाने का विरोध करना राकेश सिन्हा को पड़ा भारी

    पढ़ेंः मिलकर चुनाव लड़ेंगे केजरीवाल- मांझी, नीतीश को भी न्यौता