Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरताज अजीज ने आतंकी बुरहान वानी की मौत को बताया टर्निंग प्‍वाइंट

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Mon, 06 Feb 2017 07:41 AM (IST)

    नवाज शरीफ ने कश्‍मीर मुद्दे को भारत और पाकिस्‍तान के बीच मौजूद एक अधूरा एजेंडा करार दिया है। वहीं सरताज अजीज ने घाटी में होने वाले हिंसक झड़पों को वहां के नौजवानों का आंदोलन बताया है।

    सरताज अजीज ने आतंकी बुरहान वानी की मौत को बताया टर्निंग प्‍वाइंट

    इस्लामाबाद/नई दिल्ली (पीटीआई)। कश्मीर को लेकर पाकिस्तान की हरकतें किसी से भी अछूती नहीं रही है। हर बार मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्तान हर मौके पर कश्मीर को वैश्विक मुद्दा बनाने की कोशिश में लगा रहता है। एक बार फिर से पाकिस्तान ने कश्मीर राग अलापा है। इस बार फिर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और पाकिस्तान के शीर्ष राजनयिक सरताज अजीज ने ऐसा ही कुछ करने की कोशिश की है। नवाज शरीफ ने कश्मीर मुद्दे को भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूद एक अधूरा एजेंडा करार दिया है। वहीं सरताज अजीज ने जम्मू कश्मीर में होने वाले हिंसक प्रदर्शनों को वहां के नौजवानों का आंदोलन करार दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ने सोशल मीडिया पर किया शेयर

    इतना ही नहीं पाकिस्तान में हर वर्ष पांच फरवरी को मनाए जाने वाले कश्मीर दिवस पर पाक सेना की तरफ से एक गाना भी जारी किया गया है। ‘संगबाज’ नाम के इस गीत में भारत से कश्मीर को छोड़ देने का आग्रह किया गया है। इस गाने को बाकायदा आईएसपीआर के मेजर जनरल आसिफ गफूर ने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है। इसी कश्मीर एकजुटता दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में विदेश मामलों पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा कि हिजबुल कमांडर बुरहान वानी को मार गिराना कश्मीर के लिए महत्वपूर्ण मोड़ है।

    नवाज शरीफ ने कश्मीर को बताया भारत पाकिस्तान के बीच मौजूद 'अधूरा एजेंडा'

    सरताज अजीज का झूठ

    उन्होंने घाटी में हिंसा को स्थानीय युवकों के नेतृत्व वाला आंदोलन बताया जो राज्य की जनसांख्यिकी को बदलने के लिए भारत के भटके हुए प्रयास के चलते पैदा हुआ है। अजीज ने दावा किया कि भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा आठ जुलाई को बुरहान वानी को मार गिराने के बाद हुई हिंसा में कई मौतें हुईं और कई लोग या तो पूरी तरह से, या आंशिक रूप से दृष्टिहीन हो गए।

    अपनी भौगोलिक स्थिति नहीं बदल सकते भारत-पाक, रहना होगा साथ : पाक

    सरताज अजीत का दावा

    अजीज ने इस दौरान कहा कि आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद इंटरनेशनल कम्युनिटी ने इस दावे को नकार दिया है कि कश्मीर, भारत का अभिन्न हिस्सा है। उनका कहना था कि पूरी दुनिया जानती है कि भारत सरकार ने कश्मीरी युवाओं के आंदोलन को जितना दबाने की कोशिश की, उतना ही वह मजबूत होता चला गया। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत सरकार ने कश्मीर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है।

    अमेरिका ने ईरान को बताया आतंकवाद प्रायोजित करने वाला सबसे बड़ा देश

    विवाद खत्म करने की मंसूबा फर्जी

    इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए सरताज अजीज ने कहा कि इस मुद्दे पर यूरोप और नॉर्थ अमेरिका के कई ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशंस में काफी चर्चा हो चुकी है। भारत पर इस बात का दबाव बन रहा है कि वह पाकिस्तान के साथ बात करे और लंबे वक्त से चला आ रहा विवाद खत्म करे। कश्मीर दिवस का पहली बार आयोजन जमात-ए-इस्लामी संगठन ने 1990 में किया था।

    सार्क की मेजबानी को उत्सुक पाक, भारत पर प्रक्रिया बाधित करने का आरोप

    हाफिज सईद ने JUD का नाम बदलकर बनाई तहरीक आजादी जम्मू-कश्मीर

    कश्मीर पर सरताज अजीज का भड़काऊ बयान, बुरहान को फिर बताया शहीद

    आतंकी बुरहान को ढेर करने वाले तीन सुरक्षाकर्मियों को सेना मेडल