अपनी भौगोलिक स्थिति नहीं बदल सकते भारत-पाक, रहना होगा साथ : पाक
पाकिस्तान ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के पास साथ रहने के अलावा कोई और चारा नहीं है। वह अपनी भौगोलिक स्थिति में परिवर्तन नहीं कर सकते हैं।
वाशिंगटन (पीटीआई)। पाकिस्तान ने उम्मीद जताई है कि भारत के पांच राज्यों के विधानसभा के बाद दोनों देशोंं के बीच शांति वार्ता के लिए माहौल बेहतर हो जाएगा। पाकिस्तान के नियोजन एवं विकास मंत्री अहसान इकबाल ने वाशिंगटन में आयोजित एक सभा में इसकी उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद कर रहे हैं कि मार्च तक राज्यों में हो रहे चुनाव पूरे हो जाएंगे और तब संभवत: भारत के साथ शांति वार्ता करने के लिहाज से बेहतर माहौल होगा।
अहसान इकबाल ने यह भी कहा कि इसके लिए हम पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। अमेरिका के एक शीर्ष थिंक टैंक यूएस इंस्टीट्यूट ऑफ पीस में एक सवाल के जवाब में इकबाल ने कहा कि पाकिस्तान भारत के विधानसभा चुनावों में एक चुनावी मुद्दा है।
हाफिज सईद ने JUD का नाम बदलकर बनाई तहरीक आजादी जम्मू-कश्मीर
इकबाल ने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि वे चुनावी चक्र में इतने कड़े रूख अख्तियार कर रहे हैं। मुझे लगता है कि हमें इससे अलग हटकर सोचने की जरूरत है। भारत और पाकिस्तान को एकसाथ रहना है, हम अपनी भौगोलिक स्थिति नहीं बदल सकते और अब हमें शांति की दिशा में सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ क्षेत्र में शांति के एक प्रबल पैरोकार हैं।
पाकिस्तान के नियोजन एवं विकास मंत्री अहसान इकबाल ने कहा कि हमने अफगानिस्तान और भारत के साथ सक्रिय तौर पर शांति स्थापित करने की कोशिश की है और हम ऐसा करना जारी रखे हुए हैं क्योंकि हमारा मानना है कि हमारा विकास क्षेत्र में शांति पर निर्भर करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।