कश्मीर पर सरताज अजीज का भड़काऊ बयान, बुरहान को फिर बताया शहीद
अजीज की तरफ से इस तरह का भड़काऊ बयान दोनों देशों के तनावपूर्ण रिश्ते को और खराब कर सकता है।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली । भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक की। दक्षिण एशियाई देशों ने अपनी सालाना सार्क बैठक रद्द कर दी। कई दूसरे देशों ने इसकी निंदा की। संयुक्त राष्ट्र में भारत ने इस मुद्दे को उठाया। लेकिन पाकिस्तान बदलने को तैयार नहीं। आज पाकिस्तान ने फिर हिजबुल के आतंकी बुरहान बानी को शहीद बताया है।
पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने वहां जम्मू व कश्मीर पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय संसदीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए न सिर्फ बुहरान बानी को शहीद बताया बल्कि कश्मीर में हिंसा को नए सिरे से भड़काने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अजीज की तरफ से इस तरह का भड़काऊ बयान दोनों देशों के तनावपूर्ण रिश्ते को और खराब कर सकता है।
जम्मू-कश्मीर दौरे पर पहुंचे थलसेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत
नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग ने भी अजीज के बयान को जारी किया है। अजीज के भाषण में वह सब कुछ है जो भारत को नागवार गुजरती है। इसमें कश्मीर में उपस्थित भारतीय फौजों का जिक्र है जो भारत के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एम के नारायण की तरफ से लिखे गये एक आलेख का भी जिक्र है जिसमें उन्होंने कहा था कि कश्मीर समस्या के लिए पूरी तरह से पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराना गलत है। साथ ही भारत के एक प्रमुख अंग्र्रेजी समाचार पत्र के उस आलेख का भी जिक्र है जिसमें कहा गया था कि कश्मीर में आंदोलन का नया दौर वहां के शिक्षित युवाओं की तरफ से चलाया जा रहा है।
साथ ही इसमें कश्मीर में भारतीय सेना की कार्रïवाइयों का जिक्र है। अजीज ने कश्मीर के भारत के अभिन्न अंग होने की स्थिति का पूरी तरह से उल्लंघन करते हुए कश्मीर में भारतीय बैैंकों को कर्ज वसूली के लिए ज्यादा अधिकार दिए जाने का मामला उठाते हुए कहा है कि यह कश्मीरियों की संपत्तियों को जब्त करने की साजिश है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।