जम्मू-कश्मीर दौरे पर पहुंचे थलसेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत
बिपिन रावत ने पिछले हफ्ते ही भारतीय सेना के प्रमुख का पदभार संभाला है।
नई दिल्ली, एएनआई। जम्मू कश्मीर के सुरक्षा हालात का जायजा लेने के लिए थलसेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत वीरवार को राज्य दौरे पर पहुंचे। थलसेना अध्यक्ष का पद संभालने के बाद यह उनका पहला राज्य दौरा है।
जनरल सुबह उत्तरी कमान मुख्यालय उधमपुर पहुंचे, यहां वे सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान वह नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ को नाकाम बनाने के प्रबंधों का निरीक्षण करने के साथ आतंकवादियों के मंसूबों को नाकाम बनाने के लिए सेना द्वारा उठाए जा रहे कदमों का जायजा भी लेंगे।
उत्तरी कमान मुख्यालय पहुंचने पर उनका स्वागत जीओसी इन सी लेफ्टिनेंट जनरल डा अनबू ने किया। थलसेना अध्यक्ष सेना की सोलह कोर मुख्यालय नगरोटा भी जाएंगे। कोर मुख्यालय नगरोटा में गत वर्ष नवंबर माह में सेना के शिविर पर आतंकवादी हमला हुआ था।
बिपिन रावत ने पिछले हफ्ते ही भारतीय सेना के प्रमुख का पदभार संभाला है। वह 27वें सेना प्रमुख हैं। रावत ने आर्मी चीफ दलबीर सिंह सुहाग की जगह ली है।
पढ़ें- सेना प्रमुख की नियुक्ति में वरिष्ठता ही पैमाना नहीं: रक्षामंत्री
रावत लेफ्टिनेंट जनरल एल एस रावत के बेटे हैं और वह 11वीं गोरखा रायफल्स के 5वीं बटालियन में तैनात रहे हैं। राजपूत परिवार में पैदा हुए रावत की कई पीढ़ी सेना में रही है। रावत भारतीय सैन्य अकादमी के अल्युमिनाई रहे हैं। आईएमए में उन्हें स्वोर्ड ऑफ ऑनर दिया गया था। 1979 में वह मिजोरम में तैनात हुए।
पढ़ें- जनरल रावत ने पाकिस्तान को दी चेतावनी कहा- हमारे धैर्य को न परखें
बिपिन रावत ने देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी से डिफेंस और मैनेजमेंट स्टडीज में एम फिल की डिग्री ली है। इसके अलावा उन्होंने मद्रास यूनिवर्सिटी से स्ट्रैटेजिक और डिफेंस स्टडीज में भी एम फिल किया है। रावत के पास कंप्यूटर स्टडीज में मैनेजमेंट डिप्लोमा की डिग्री है। रावत 2011 में चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से मिलिट्री मीडिया स्टडीज में पीएचडी की डिग्री ले चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।