Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गरीबों को घर से मिलेगी सपनों को नई उड़ान : पीएम मोदी

    By anand rajEdited By:
    Updated: Thu, 25 Jun 2015 01:13 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्‍पतिवार को 4 लाख करोड़ रुपये लागत से शहरी भारत के कायाकल्प की तीन बड़ी योजनाओं की शुरुआत की। इनमें सबसे चर्चित 100 शह ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को 4 लाख करोड़ रुपये लागत से शहरी भारत के कायाकल्प की तीन बड़ी योजनाओं की शुरुआत की। इनमें सबसे चर्चित 100 शहरों की स्मार्ट सिटी परियोजना, 500 शहरों में शहरी सुधार और पुनरुद्धार के लिए अटल मिशन (अमृत प्रोजेक्ट ) एवं 2022 तक सबको आवास योजना शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री ने आवास योजना के लोगो का भी अनावरण किया। लोगो की डिजाइन को अंतिम रूप देने में मोदी ने व्यक्तिगत तौर पर रुचि ली थी। ये तीनों योजनाएं राज्यों, संघ शासित प्रदेशों व शहरी निकायों के साथ एक साल चले गहन विचार-विमर्श के बाद तैयार की गई हैं।

    इन सभी योजनाओं को तैयार करने में प्रधानमंत्री भी शामिल रहे हैं। इन योजनाओं में केंद्र 4 लाख करोड़ का केंद्रीय अनुदान देगा। शहरी विकास मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि तीनों योजनाओं के बारे में शहरी विकास, आवास व शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालय प्रधानमंत्री को नियमित प्रेजेंटेशन देते थे मोदी उन्हें और अधिक परिणामदायी बनाने के निर्देश देते थे।

    इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश्ा की 40 फीसद जनसंख्या या तो शहरों में रहती है या जीवन यापन के लिए शहरों पर निर्भर है। गांव से लोग शहर में रोजी-रोजगार के लिए आते हैं। यहां लोगों को बेहतर सुविधाओं की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमारा इन शहरों में जीवन की गुणत्ता को बेहतर करने का लक्ष्य है और यदि आम लोगों को केंद्र में रखकर हम काम करेंगे तो कोई परेशानी नहीं होगी।

    पीएम मोदी ने कहा कि यदि हम 25-30 साल पहले शहरीकरण के महत्व को पहचान लेते तो अच्छा होता। लेकिन पहले जो नहीं हुआ उसे लेकर चुपचाप नहीं बैठ सकते। पुराने अनुभवों के आधार पर निराश होकर बैठने की जरूरत नहीं है। हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। यदि कोई विधिक समस्या आती है हम उसका हल ढूंढेंगे। यदि आर्थिक मुद्दे सामने आते हैं तो उसे दूर करेंगे।

    उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसा हो रहा है कि अपनी सिटी को स्मार्ट बनाने के लिकए राज्य या केंद्र सरकार नहीं, बल्कि नगर निगम और आम लोग मिलकर लेंगे। मोदी ने कहा कि स्मार्ट सिटी को लेकर एक शहर से दूसरे में प्रतिस्पर्धा होगी और जो आगे निकल जाएगा वहीं स्मार्ट सिटी हाेगा।

    प्रधानमंत्री ने कहा कि एक बार जब गरीब का खुद का घर हो जाता है तो फिर उसके इरादे बदलते हैं, वह सपने संजोने लगता है और उसे पूरा करने का प्रयास शुरू कर देता है। उसके सपने को उड़ान मिल जाती है। उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान की चर्चा करते हुए कहा कि लोग सरकार से दो कदम आगे चल रहे हैं और इसके लिए मैं मीडिया का आभार व्यक्त करना चाहता हूं, जिनके अभियान से लोगों में जागरुकता बढ़ रही है।

    पीएम ने आपातकाल की चर्चा करते हुए कहा कि हम 25-26 जून को कभी नहीं भूल सकते। सत्ता सुख के लिए देश को जेलखाना बना दिया गया था। अखबारों पर ताले लग गए थे, रेडियो वही बोलता था जो सरकार चाहती थी। लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के सारे स्तंभ को ध्वस्त कर दिया गया था और ये 40 साल पहले आज के ही दिन हुआ था। सरकार ने जयप्रकाश नारायण की याद में एक स्मारक बनाने का फैसला किया है।

    ये भी पढ़ेंः क्या है स्मार्ट सिटी, जानिए

    ये हैं तीनों योजनाएं

    1. स्मार्ट सिटी : देश के 100 शहरों को स्मार्ट सिटी में परिवर्तित किया जाएगा। इस पर पांच वर्ष में 48,000 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

    2. अमृत प्रोजेक्ट : 500 शहरों में शहरी सुधार और पुनरुद्धार के लिए अटल मिशन शुरू होगा। पांच वर्ष में 50,000 करोड़ रु.खर्च होंगे।

    3. सबको आवास : वर्ष 2022 तक देश में सबको आवास उपलब्ध कराना। इस पर सात साल में 3 लाख करोड़ रु. खर्च होंगे।

    सबको आवास योजना में 6.5 फीसद ब्याज सबसिडी सबको आवास योजना के तहत देश में 2 करोड़ सस्ते मकान बनाए जाएंगे। ये झुग्गियों में रहने वालों व आर्थिक रूप से कमजोर तबको (ईडब्ल्यूएस) के लिए होंगे।

    इसमें ईडब्ल्यूएस को आवास कर्ज पर सरकार 15 वर्ष के लिए ब्याज पर 6.5 फीसदी सबसिडी देगी। प्रत्येक को करीब 2.3 लाख रु. का लाभ होगा।

    नया शहरी युग शुरू होगा : नायडू

    केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम.वैंकैया नायडू का कहना है- "तीनों योजनाओं से नए शहरी युग का सूत्रपात होगा।

    पढ़ेंः पीएम 500 नगर पालिका प्रमुखों को करेंगे संबोधित, योजनाओं की होगी शुरुआत

    पढ़ेंः मोदी 28 को करेंगे मन की बात

    पढ़ेंः अनुभवी नेताओं की उपेक्षा पर यशवंत ने बोला मोदी पर हमला