मोदी 28 को करेंगे 'मन की बात'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जून को आकाशवाणी पर फिर 'मन की बात' कार्यक्रम के तहत देश को संबोधित करेंगे। यह नौवां मौका होगा, जब वह जनता से अपने मन की ब ...और पढ़ें

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जून को आकाशवाणी पर फिर 'मन की बात' कार्यक्रम के तहत देश को संबोधित करेंगे। यह नौवां मौका होगा, जब वह जनता से अपने मन की बात करेंगे। हालांकि इस बार का विषय क्या होगा, इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है।
प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम के लिए विषयों के चुनाव को लेकर वेबसाइट 'एमवाईजीओवीडाटइन' पर लोगों से सुझाव व विचार आमंत्रित किए हैं।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने गत वर्ष तीन अक्टूबर को 'मन की बात' कार्यक्रम की शुरुआत की थी। अंतिम बार वह इस कार्यक्रम में 30 मई को लोगों से मुखातिब हुए थे।
इसमें उन्होंने वन रैंक वन पेंशन एवं बोर्ड परीक्षा में सफल छात्रों के बारे में विचार व्यक्त किए थे। इसके अलावा किसान चैनल के बारे में भी बात की थी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।