Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कड़ी सुरक्षा के बीच पिता की कब्र के पास दफनाया गया याकूब

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Thu, 30 Jul 2015 08:53 PM (IST)

    1993 मुंबई धमाकों के दोषी याकूब मेमन को आज सुबह 6:30 बजे नागपुर सेंट्रल जेल में फांसी दे दी गई। याकूब को फांसी देने के समय जेल सुपरीटेंडेंट, दो कांस्‍टेबल, डीआईजी, सीएमओ वहां मौजूद रहे। सुबह 7:01 मिनट के बाद याकूब को मृत घोषित कर दिया गया। उसके शव का

    नागपुर। 1993 मुंबई धमाकों के दोषी याकूब मेमन को आज सुबह 6:30 बजे नागपुर सेंट्रल जेल में फांसी दे दी गई। याकूब को फांसी देने के समय जेल सुपरीटेंडेंट, दो कांस्टेबल, डीआइजी, सीएमओ वहां मौजूद रहे। सुबह 7:01 मिनट के बाद याकूब को मृत घोषित कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फांसी पर लटका याकूब, पढ़ें साजिश से सजा तक की पूरी कहानी

    उसके शव का पोस्टमार्टम कर डेथ सर्टिफिकेट बनाया गया है। इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। उसका शव एयर एंबुलेंस से मुंबई लाया गया। याकूब के शव को मरीन लाइंस के बड़ा कब्रिस्तान में उसके पिता की कब्र के ठीक बगल में दफनाया गया। शव को दफनाने से पहले माहिम की दरगाह में उसके जनाजे की नमाज अता की गई।

    याकूब की फांसी के चलते मुंबई में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है।

    इससे पूर्व सुप्रीम कोर्ट ने देर रात चली सुनवाई के बाद उसकी नई याचिका भी सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी। इस याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट बुधवार को रात में ढाई बजे खुला और बृहस्पतिवार तड़के पांच बजे कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया। कल देर रात एक बार फिर से याकूब के वकीलों ने उसको बचाने के लिए एक नया दांव खेलते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। करीब तीन घंटे चली सुनवाई के बाद कोर्ट ने इसको खारिज कर दिया।

    याकूब ने अपनी अंतिम इच्छा के तौर पर अपनी बेटी से मिलने की इच्छा जताई थी। उसने कहा था कि वह जानता है कि वह मरने वाला है और अब उसको कोई चमत्कार ही फांसी के फंदे से बचा सकता है।

    पढ़ें: याकूब को नागपुर जेल में दी गई फांसी

    पढ़ें: याकूब की फांसी के खिलाफ SC में रातभर चली ऐतिहासिक सुनवाई

    सुबह 3:45 बजे जागा और 7:01 बजे मृत घोषित हुआ याकूब

    कुछ याद उन्हें भी कर लो, जो लौट के घर न आए

    पढ़ेंः मुझे पता है कि मैं मरने वाला हूं