Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नुपुर शर्मा ने बंदर से की अरविंद केजरीवाल की तुलना

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sun, 25 Jan 2015 08:31 AM (IST)

    दिल्‍ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के राष्‍ट्रीय संयोजक और दिल्‍ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुकाबले नई दिल्‍ली सीट से चुनावी मैदान में उतरी नुपुर शर्मा ने केजरीवाल की तुलना बंदर से की है। उन्‍होंने केजरीवाल पर प्रहार करते हुए उन्‍हें अवसरवादी तक करार दिया। उनका कहना

    नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुकाबले नई दिल्ली सीट से चुनावी मैदान में उतरी नुपुर शर्मा ने केजरीवाल की तुलना बंदर से की है। उन्होंने केजरीवाल पर प्रहार करते हुए उन्हें अवसरवादी तक करार दिया। उनका कहना था कि एक वर्ष के अंदर वह तीन चुनाव लड़ने के लिए चल दिए। यह अवसरवादी नहीं हैं तो और क्या है। उनका कहना था कि वह एक बंदर की ही तरह से एक डाल से दूसरी डाल पर कूद रहे हैं। लेकिन सफलता नहीं मिल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल को गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल न होने का न्यौता न भेजे जाने पर भी भाजपा ने चुटकी ली है। नुपुर ने इस बाबत कहा कि पिछली बार उन्होंने गणतंत्र दिवस का बॉयकॉट किया था। उन्होंने केजरीवाल के इस फैसले को गैर राष्ट्रवादी बताया है। वहीं भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि केजरीवाल शुरू से ही वीआईपी कल्चर के खिलाफ रहे हैं। आज वही गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए न्यौता मांग रहे हैं। भाजपा का कहना है कि गणतंत्र दिवस समारोह आम आदमी का समारोह है। इसमें जो आना चाहेगा, उसको कोई नहीं रोक सकेेगा।

    किरण बेदी को दिल्ली का सीएम प्रत्याशी बनाना सही फैसला : शाह

    गणतंत्र दिवस समारोह में न्यौता न मिलने से नाराज आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए गए उनके बयान के चलते ही उन्हें इस समारोह में न्यौता नहीं भेजा गया है। पार्टी का कहना है कि राजनीति दल अलग-अलग हो सकते हैं। लेकिन इस लोकतंत्र में कम से कम सामान्य शिष्टाचार को नहीं भूलना चाहिए। आप का कहना है कि इस तरह के समारोह में नियमों के मुताबिक पूर्व सीएम को न्यौता भेजा जाता है। उनका कहना था कि पिछली बार 15 अगस्त के समारोह में भी उन्हें न्यौता नहीं भेजा गया था।

    पढ़ें: दिल्ली के चुनावी दंगल में जीत बनी नाक का सवाल

    दिल्ली में इस बार मुकाबला Iron Lady और I-Run Man के बीच

    comedy show banner
    comedy show banner