गणतंत्र दिवस परेड का आमंत्रण न मिलने से केजरी नाराज
गणतंत्र दिवस की परेड के लिए न्योता न मिलने से दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल नाराज हैं। हालांकि आमतौर पर पूर्व मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को गणतंत्र दिवस की परेड में न्योता देकर बुलाया जाता है।
नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस की परेड के लिए न्योता न मिलने से दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल नाराज हैं। हालांकि प्रोटोकोल के हिसाब से पूर्व मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को गणतंत्र दिवस की परेड में न्योता देकर बुलाया जाता है।
सूत्रों की मानें तो अभी तक अरविंद केजरीवाल को गणतंत्र दिवस की परेड के लिए बुलावा नहीं भेजा गया है, जिसे लेकर वह काफी नाराज हैं। गणतंत्र दिवस की परेड में इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा मुख्य अतिथि हैं।ऐसा पहली है, जब कोई अमेरिका का राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस की परेड में मुख्य अतिथि होगा। इसके मद्देनजर दिल्ली समेत पूरे देश में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं।
दिल्ली में 7 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, इसलिए यह मुद्दा राजनीतिक रंग ले ले तो कोई हैरानी की बात नहीं होगी। वैसे बता दें कि पिछले साल केजरीवाल मुख्यमंत्री रहते हुए 26 जनवरी के आसपास ही धरने पर बैठ गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।