Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा सिर्फ मुझे हराने के लिए लड़ रही है चुनाव: केजरीवाल

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Fri, 16 Jan 2015 07:24 PM (IST)

    आम आदमी पार्टी (आप) के राष्‍ट्रीय संयोजक ने कहा है कि वह दिल्ली को एक बेहतर शहर बनाने के लिए लड़ रहे हैं लेकिन पूरी भाजपा केवल उन्‍हें हराने के लिए दि ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा है कि वह दिल्ली को एक बेहतर शहर बनाने के लिए लड़ रहे हैं लेकिन पूरी भाजपा केवल उन्हें हराने के लिए दिल्ली चुनाव लड़ रही है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद़देनजर अब सभी पार्टियां मैदान में कूद गई हैं। किरण बेदी और आप की पूर्व सदस्य शाजिया इल्मी के भाजपा में शामिल होने के बाद से दोनों पार्टियों के बीच बयानबाजी भी काफी बढ़ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन दोनों के भाजपा में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि जब देश को लूटने वाले सत्ता में आते हैं तो कोई कुछ नहीं कहता पर जब आम आदमी सत्ता में आने वाला है तो आपको सुहाता नहीं है? उन्होंने किरण बेदी द्वारा आप पर निशाना साधे जाने पर भी नाराजगी जताई। आप नेता ने कहा कि पहले प्रधानमंत्री ने रामलीला मैदान से और आज किरण जी और शाजिया ने भी कहा कि हम 'नकारात्मक' राजनीति कर रहे हैं। केजरीवाल ने कल कहा था कि किरण बेदी को राजनीति में लाने के लिए उन्होंने काफी कोशिशें की, लेकिन विफल रहे।

    पढ़ें: दिल्ली और देश में शुरू हुई है बदलाव की राजनीति: किरण

    जो कमिश्नर नहीं बन सकीं, वो देख रही सीएम बनने का ख्वाब: कांग्रेस

    'आप' ने किया किरण का राजनीति में स्वागत, कांग्रेस ने कहा हताशा