पूछताछ में महमूद अख्तर ने दी जानकारी- पाक उच्चायोग में हैं 16 और जासूस
एजेंसी भारत में जासूसी प्रकरण में पक़़डे गए पाकिस्तानी उच्चायोग के निष्कासित कर्मचारी महमूद अख्तर ने उच्चायोग में 16 और ऐसे कर्मचारियों के नाम बताए हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। भारत में जासूसी प्रकरण में पक़़डे गए पाकिस्तानी उच्चायोग के निष्कासित कर्मचारी महमूद अख्तर ने उच्चायोग में 16 और ऐसे कर्मचारियों के नाम बताए हैं, जो पाक के लिए जासूसी में शामिल हैं।
पुलिस के मुताबिक, अख्तर ने बताया कि ये कर्मचारी सेना और बीएसएफ की तैनाती के बारे गुप्त सूचना एकत्र करने वाले जासूसों के संपर्क में थे। बता दें कि भारत सरकार ने जासूसी के आरोप में पक़़डे गए अख्तर को देश से निष्कासित कर दिया है।
पढ़ेे- जेल ब्रेक की जांच एनआइए, मुठभेड़ की एसआइटी से
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने अख्तर को पिछले हफ्ते जासूसी करते पकड़ा था। वह दो भारतीयों से सेना से जुड़े कागजात ले रहा था। पूछताछ में उसने बताया कि डिप्लोमेटिक मिशन में शामिल पाक उच्चायोग के 16 अधिकारी-कर्मचारी सेना और बीएसएफ से जुड़ी जानकारियां हासिल करने के लिए जासूसों के संपर्क में हैं। उसके दावे की पड़ताल की जा रही हैं।
बीएसएफ का मुंहतोड़ जवाब, पाक की 14 चौकियां तबाह, देखें तस्वीरें
पाकिस्तान जासूसी के आरोप लगने के बाद उच्चायाेग के अपने चार अधिकारियों सैयद फारुख हबीब, खादिम हुसैन, मुदस्सिर चीमा शाहिद इकबाल को वापस बुलाने पर विचार कर रहा है। पाक विदेश कार्यालय के अधिकारी ने एक पाकिस्तानी अखबार को इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि यह विचाराधीन है। अंतिम फैसला जल्द ही लिया जाएगा।'
पढ़ें- सिमी आतंकियों की भोपाल की पहाड़ी में ही ठहरने की थी योजना
क्राइम ब्रांच की दो टीमें मौलाना रमजान, सुभाष जांगि़ड़ और शोएब के साथ राजस्थान में हैं।इसके अलावा क्राइम ब्रांच की टीम ने राजस्थान में सीमा से सटे कई इलाकों में छापेमारी की है।
चार्जशीट से खुला राज- 'पाइप बम' से दिल्ली को दहलाने वाले थे जैश आतंकी'
उन लोगों की तलाश की जा रही हैं जो अख्तर और उससे जुड़े लोगों के संपर्क में थे और जिनके जरिए सुरक्षाबलों की मूवमेंट की संवेदनेशील जानकारी पहुंचाई जा रही थी। क्राइम ब्रांच इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इस जासूसी रैकेट में कुछ रिटायर्ड अफसर भी संपर्क में थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।