Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुं‍बई हमले की सफलता पर हेडली की पूर्व वाइफ ने दी थी उसको बधाई

    अपनी गवाही के चौथे दिन डेविड हेडली ने बताया कि मुंबई हमले की सफलता पर उसकी एक्स वाइफ ने उसको ईमेल कर बधाई दी थी। उसके मुताबिक वह उसको तलाक दे चुका था लेकिन वह उसके पास वापस आना चाहती थी। इसके लिए वह हाफिजद सईद से भी मिली थी।

    By Kamal VermaEdited By: Updated: Fri, 12 Feb 2016 02:02 PM (IST)

    मुंबई। मुंबई में आतंकी हमले की साजिश रचने वाले डेविड हेडली की इस हमले की सफलता पर जिन लोगों ने बधाई दी थी उसमें उसकी पत्नी भी शामिल थी। इस बात का खुलासा उसने आज अपनी गवाही की दौरान किया। उसने बताया कि 28 नवंबर 2008 को उनकी बीवी ने ईमेल के जरिए इस हमले की सफलता पर उसे बधाई दी थी। उसने इसकी सफलता का पूरा श्रेय हेडली को देते हुए उसको ग्रेट तक कहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसने बताया किे उसकी बीवी फैजा बहुत अच्छे से जानती थी कि वह हाफिज सईद का दिल से समर्थन करता है और उसकी कही हर बात को आंख बंद कर मानता है। अलग होने के बाद भी वह हेडली के पास आना चाहती थी। इसके लिए उसने एक अन्य व्यक्ति की मदद भी ली थी। उसने बताया कि फैजा ने हाफिज सईद से भी मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान उसने सईद से प्रार्थना की थी कि हेडली उसको दोबारा अपना ले।

    बाल ठाकरे की हत्या करना चाहता था ल श्कर

    भाभा परमाणु सेंटर समेत कई जगहों पर हमले की थी योजना: हेडली

    गवाही के दौरान जब हेडली को अजमल कसाब की फोटो दिखाई गई तब उसने न सिर्फ उसकी फोटो को पहचान लिया बल्कि उसको रहमतुल्ला अली कहकर भी पुकारा। हेडली ने बताया कि मुंबई हमले के दस आतंकियों को दो भागों में बंटने का दिशा-निर्देश दिया गया था। उनको अलग-अलग टारगेट भी दिए गए थे जहां पर उन्हें हमला करना था। इनमें सीएसटी, ताज और ओबरॉय होटल, लिपोल्ड कैफे और नरिमन हाउस शामिल था।

    पढ़ें: जानें कौन है डेविड हेडली, जिसे भारत आने के लिए बदलना पड़ा था नाम

    हेडली ने किया खुलासा, मुंबई हमले के लिए कब-कब हुई पाकिस्तान से फंडिंग

    मुंबई हमले की कामयाबी पर हेडली को मिली थी 'शाबाशी'

    हेडली ने दोहराया बयान, इशरत जहां को बताया लश्कर की आत्मघाती हमलावर

    कसाब की गोली से घायल देविका बोली, मुंबई हमले के साजिशकर्ताओं को हो फांसी

    पढ़ें: शिवसेना ने सामना में हेडली को बताया महान, अमेरिका और कांग्रेस को लताड़ा