Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पश्चिम बंगाल में अमित शाह बोले, भ्रष्ट नेताओं को पार्टी से निकालें ममता बनर्जी

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Tue, 29 Mar 2016 06:20 PM (IST)

    भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज पश्चिम बंगाल के नयाग्राम में एक चुनावी रैली के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। उनके मुताबिक, चिट फंड वालों ने गरीबों की गाढ़ी कमाई को लूट लिया, लेकिन आप (ममता) खामोश बैठी रहीं।

    नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज पश्चिम बंगाल के नयाग्राम में एक चुनावी रैली के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। उनके मुताबिक, चिट फंड वालों ने गरीबों की गाढ़ी कमाई को लूट लिया, लेकिन आप (ममता) खामोश बैठी रहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव से पहले बंगाल में है चुनावी नारों की बहार

    अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी को उन लोगों को अपनी पार्टी से निकाल देना चाहिए, जो कैमरे में घूस लेते हुए पकड़े गए थे। उन्होंने कहा कि ममता चिटफंड करने वालों को अपनी पेंटिंग एक-एक करोड़ में बेचती हैं, क्या मतलब है इसका।

    गौरतलब है कि इन दिनों पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव प्रचार जोरों पर चल रहा है। सभी सियासी दलों के नेता अपनी पार्टी के उम्मीदवार को जिताने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। यहां 294 विधानसभा सीटों के लिए छह चरणों में मतदान होगा। बंगाल में पहले चरण का मतदान चार अप्रैल और आखिरी चरण का पांच मई को होगा। मतगणना 19 मई को होगी।

    पढ़ेंः गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के पूर्व नेता छेत्री को मिला तृणमूल का समर्थन

    बंगाल: जीना है जिसके साथ, वोट उसके साथ