गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के पूर्व नेता छेत्री को मिला तृणमूल का समर्थन
कलिमपोंग के वर्तमान विधायक हरका बहादुर छेत्री को प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का साथ मिला है। इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले छेत्री ने अपनी पार्टी गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) से इस्तीफा दे दिया।
कोलकाता। कलिमपोंग के वर्तमान विधायक हरका बहादुर छेत्री को प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का साथ मिला है। इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले छेत्री ने अपनी पार्टी गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) से इस्तीफा दे दिया। अब वे एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में किस्मत आजमाएंगे।
कलिमपोंग सीट पर नामांकन भरने की आज आखिरी तारीख है। अब तक इस सीट से जीजेएम उम्मीदवार के अलावा छेत्री और दो अन्य निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं। छेत्री ने बताया कि मैंने सभी दलों से अपील की थी कि अगर वे जीजेएम से छुटकारा पाना चाहते हैं तो मुझे अपना समर्थन दें। जिसके बाद तृणमूल कांग्रेस ने मुझे सबसे पहले अपना समर्थन दिया।
ये भी पढ़ेंः ममता में राज में राज्य में लगे केवल बम बनाने के कारखानेः अमित शाह
टीएमसी के एक वरिष्ठ नेता ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि पार्टी छेत्री को बाहर से समर्थन दे रही है। उन्होंने बताया कि पहले पार्टी ने यहां से उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी थी लेकिन अब पार्टी ने अपने उम्मीदवार का नाम वापस ले लिया है। अब पार्टी 294 सीटों की बजाए 293 सीटों से चुनाव लेड़ेगी।
टीएमसी में शामिल होने के सवाल पर छेत्री ने बताया कि उन्होंने पहले से ही जन आंदोलन पार्टी का गठन किया है। हालांकि अभी उसे मान्यता नहीं मिली है। उसमें अभी कुछ और समय लगेगा। पार्टी के सारे पेपर भी तैयार कर लिये गए हैं और चुनाव आयोग में जमा भी करा दिया गया है।
छेत्री ने बताया कि वे इस चुनाव में एक निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में किस्मत आजमाएंगे। इससे पहले हुए 2011 में हुए चुनाव में छेत्री लगभग 1 लाख वोटों से जीते थे। इस बार कलिमपोंग में मतदान पश्चिम बंगाल चुनाव के दूसरे चरण में 17अप्रैल को होना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।