चुनाव से पहले बंगाल में चुनावी नारों की है बहार
चुनावी मौसम आते ही बंगाल में चुनावी नारों की बहार आ गई है, जिसके लिए बुद्धिजीवियों का यह सूबा खास तौर पर जाना जाता है। विभिन्न राजनीतिक दलों के क्रिएटिव लोग तरह-तरह के नारे तैयार करने में जुटे हुए हैं।
जागरण संवाददाता, कोलकाता : चुनावी मौसम आते ही बंगाल में चुनावी नारों की बहार आ गई है, जिसके लिए बुद्धिजीवियों का यह सूबा खास तौर पर जाना जाता है। विभिन्न राजनीतिक दलों के क्रिएटिव लोग तरह-तरह के नारे तैयार करने में जुटे हुए हैं। इनमें दलों के शीर्ष नेता से लेकर आम कार्यकर्ता तक शामिल हैं। ऐसे नारे तैयार करने पर जोर दिया जा रहा है, जो सीधे मतदाताओं के जेहन पर स्ट्राइक करे।
मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने अपने हालिया उत्तर बंगाल के दौरे के समय नया नारा दिया था-‘हाथ, हथौड़ी, पद्दो, तिनटेई होबे जोब्दो’-(इसका सीधा मतलब यह है कि तृणमूल कांग्रेस माकपा, भाजपा और कांग्रेस, तीनों को चुनाव में पराजित करेगी। इसके जवाब में माकपा ने नारदा स्टिंग आपरेशन का हवाला देते हुए नारा दिया है-‘ठंडा-ठंडा कूल-कूल, घूस निएचे तृणमूल।’
ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में अमित शाह बोले, भ्रष्ट नेताओं को पार्टी से निकालें ममता बनर्जी
(ठंडा-ठंडा कूल-कूल, तृणमूल ने घूस लिया है।) तृणमूल की तरफ से एक और नारा दिया गया है-हाथे बोमा, मुखे प्रेम, एर नाम सीपीआइ-एम (हाथ में बम, मुंह में प्यार की बातें, इसी का नाम माकपा है।) कांग्रेस-वामो के चुनावी गठबंधन पर भी तृणमूल ने तंज कसा है-‘जोतोइ कोरो जोट, पाबे नाको एकटाओ वोट।’ (जितना भी चुनावी गठबंधन कर लो, एक भी वोट नहीं मिलेगा।)
महानगर की एक विज्ञापन एजेंसी के एक्जीक्यूटिव क्रिएटिव डायरेक्टर देवाशीष मित्र ने कहा कि राजनीतिक दल चुनाव के समय अक्सर ऐसे नारे तैयार करने का प्रयास करते हैं, जो रोचक हो और लोग उन्हें बिना कठिनाई के याद रख सकें।
हालांकि बंगाल विधानसभा चुनाव सिर्फ नारों तक ही सीमित नहीं है। गाने और म्यूजिक वीडियो भी तैयार किये जा रहे हैं। इसमें टालीवुड के शीर्ष गायक-गायिकाओं एवं निर्देशकों को लगाया जा रहा है। सत्तारूढ़ दल की ओर से हाल में ‘द तृणमूल सांग’ नामक म्यूजिक वीडियो लांच किया गया है, जिसके जरिये पार्टी ने पिछले पांच वर्षों में किये गये अपने विकास कायरें का बखान किया है।
पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने अपने फेसबुक एकाउंट पर इस म्यूजिक वीडियो को जारी करते हुए कहा-‘मैं विधानसभा चुनाव के लिए हमारा म्यूजिक वीडियो साझा करके बहुत खुश हूं।’ इस वीडियो का निर्देशन बांग्ला बैंड चंद्रबिन्दु के मुख्य गायक अनिंद्य चटर्जी ने किया है। इसे टीवी चैनलों व एफएम चैनलों पर भी जारी किया गया है।
दो मिनट के इस वीडियो का एंथम है-पांच बछोरे बोदले गेछे बांग्लार मुख’। (पांच वर्षों में बदल गया है बंगाल का चेहरा।) इस गाने को लिखने एवं संगीत से सजाने वाले गायक अनुपम राय ने कहा-‘मैं किसी पार्टी का हिस्सा नहीं हूं। मैंने इसे पेशेवर तरीके से और अपनी पेशेवर क्षमता पर तैयार किया है, जिस तरह से मैं फिल्मों एवं विज्ञापनों के लिए संगीत तैयांर करता हूं।’
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।