Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थप्पड़ पड़ा नहीं, गूंज शिमला से कांगड़ा तक

    By Edited By:
    Updated: Fri, 26 Aug 2016 04:35 PM (IST)

    ह‍िमाचल की राजनीत‍ि में थप्‍पड़ प्रकरण चर्चि‍त हो गया है। सोशल मीड‍िया में कांगड़ा के एक सीपीएस व एक व‍िधायक के बीच थप्‍पड़ का मामला ऐसे हवा हुआ क‍ि कांग्रेस के बीच भूचाल ला द‍िया।

    -नीरज-काजल के निशाने पर कांगड़ा का मंत्री

    - सोशल मीडिया पर छाया दो विधायको के बीच तनातनी का मामला

    शिमला [जेएनएन] : भई थप्पड़ पड़ा हो या न पड़ा हो, उसकी गूंज बहुत दूर तक गई..खासतौर पर सोशल मीडिया मे। बुधवार की रात को वट्सएप पर वायरल हुए मैसेज मे बताया गया था कि सीपीएस नीरज भारती ने पवन काजल को थप्पड़ मार है। घटना विधानसभा सत्र के बाद शहर के एक स्थान की बताई गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: ओबीसी वोट बैंक तक पहुंची थप्पड़ की गूंज

    लेकिन दोनों नेता इस बात से न केवल इन्कार कर रहे है बल्कि कांगड़ा के एक प्रभावशाली मंत्री पर भी आरोप लगा रहे है कि यह सब उसका किया धरा है। नीरज भारती ने तो फेसबुक पर उक्त मंत्री पर खूब हमला बोला है।

    पढ़ें: रवि निलंबित, एक घंटे में बहाल

    वाट्सएप पर इस मैसेज को डालने वाला व्यक्ति कांगड़ा जिला के एक ठेकेदार का बताया जाता है। मैसेज डालने वाला व्यक्ति एक घंटे के भीतर पकड़ मे भी आ गया। इस मैसेज से जुड़े दोनों व्यक्तियों ने पता लगाया कि इस तरह की अफवाह फैलाने वाला जिला कांगड़ा का एक मंत्री है। इस मैसेज ने प्रदेश की राजनीति मे सोशल मीडिया के माध्यम से बहस शुरू कर दी है कि कांगड़ा जिला के नेताओं में रिश्ते अच्छे नहीं है। एक निर्दलीय विधायक को निशाना क्यों बनाया गया, जिसका कांग्रेस व भाजपा से कोई सरोकार नही है।

    पढ़ें: हिमाचल चुनाव के लिए रहे तैयार : शाह

    यह मंत्री नहीं चाहता, हमारे संबंध अच्छे हो

    ये अफवाह फैलाई गई है। मेरे व नीरज भारती के बीच मे ऐसा कुछ भी नही हुआ है। ये षडयंत्र रचा जा रहा है जिसके पीछे कांगड़ा जिला का एक मंत्री है। वह नही चाहता कि ओबीसी नेताओ के बीच मे संबंध अच्छे रहे। मैं हैरान हूं कि इस तरह की बात उछाली गई है। इस अफवाह को सोशल मीडिया पर डालकर सियासी लाभ बटोरने का मंशा थी। लेकिन एक घंटे के भीतर वह व्यक्ति पकड़ मे आ गया है, जिसने वट्सएप पर इस तरह की अफवाह फैलाई थी। यदि इस प्रकार की बात फेसबुक या किसी दूसरे माध्यम पर डाली जाती तो ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कदम उठाता।

    - पवन काजल, निर्दलीय विधायक कांगड़ा।

    पढ़ें: महेश्वर सिंह की सीट अब भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की बगल में

    ओबीसी के सहारे चमके मंत्री का किया धरा

    'मैं उनमे से नहीं हूं कि अपनी बात से मुकर जाऊं। यदि मैने थप्पड़ मारा होता तो जरूर कबूल करता। ये अफवाह फैलाने वाला कोई और नही है जिला कांगड़ा का मंत्री है, जो ओबीसी वर्ग के सिर पर राजनीति चमकाता रहा है। वह कांग्रेस नेता जहां पर भी है ओबीसी के सहारे ही है। वह जिला कांगड़ा मे ओबीसी के किसी दूसरे नेता को उभरता नही देख सकता। चाहे वह कांग्रेस का हो या फिर किसी दूसरे दल का। इसी वजह से उल जुलूल हरकते करता रहता है। मै पहले भी फेसबुक टाइम लाइन पर लिखता रहा हूं कि इस दो कौड़ी के घटिया नेता की वजह से कांग्रेस का ये हाल हो गया है।

    -नीरज भारती, सीपीएस (अपनी फेसबुक वॉल पर लिखे काफी तीखे वक्तव्य का अंश)

    हिमाचल प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें:

    comedy show banner
    comedy show banner