Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रवि निलंबित, एक घंटे में बहाल

    By Edited By:
    Updated: Thu, 25 Aug 2016 01:00 AM (IST)

    राज्य ब्यूरो, शिमला : विधानसभा में पहले तो माइक तोड़ने के मामले में अध्यक्ष बुटेल ने विधायक रविंद्र स

    राज्य ब्यूरो, शिमला : विधानसभा में पहले तो माइक तोड़ने के मामले में अध्यक्ष बुटेल ने विधायक रविंद्र सिंह रवि के निलंबन का फरमान सुनाया। उसके बाद पौने दो घंटे तक चले संवाद के बाद रवि को बहाल कर दिया गया। रवि को बहाल करने में सदन ने सहमति दी। विपक्षी भाजपा रवि की बहाली पर अड़ गई थी। इस पूरे मामले को भाजपा विधायकों ने बुटेल के सामने बेहद सलीके से रखा। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को छोड़कर सत्ता पक्ष के वरिष्ठ मंत्रियों ने मामला सुलझाने में भूमिका निभाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आखिरकार रविंद्र रवि ने अफसोस जताया और भविष्य में ऐसा कुछ भी घटित नहीं होने का भरोसा दिलाया, तब जाकर विधानसभा की कार्यवाही संचालित हो सकी। सुबह जैसे ही सदन में सदस्य पहुंचे, कांग्रेस विधायक संजय रतन ने प्वाइंट ऑफ ऑर्डर के तहत सवाल किया कि मंगलवार को सदन में जो कुछ घटित हुआ, उस पर क्या कार्रवाई हुई। विधानसभा अध्यक्ष बृज बिहारी लाल बुटेल ने लिखित दस्तावेज पढ़ते हुए कहा कि सत्ता पक्ष की ओर से संजय रतन, अजय महाजन व अन्य सदस्यों की ओर से मामला उठाया गया था इसलिए मैं रविंद्र सिंह रवि को विधानसभा की शेष बैठकों के लिए निलंबित करता हूं। रवि सदन से बाहर चले जाएं।

    ..................

    नाटकीय मोड़ आया

    रवि को निलंबित करने के मामले में नाटकीय मोड़ तब आया जब विपक्ष के कई सदस्यों ने बुटेल से निलंबन वापस लेने की माग की। सुरेश भारद्वाज, डॉ. राजीव बिंदल, जयराम ठाकुर, रणधीर शर्मा, सतपाल सिंह सत्ती व रिखी राम कौंडल का कहना था कि रविंद्र सिंह रवि वरिष्ठ विधायक हैं। पाच बार चुन कर आए हैं। ऐसा आवेश में आकर किया होगा। इसी मसले पर पक्ष-विपक्ष में नाटकीय तौर पर कई बातें हुई। अंत में बुटेल ने निलंबन वापस लेने का मामला सदन पर छोड़ा। 60 मिनट तक अध्यक्ष के चैंबर में बैठक चलती रही।

    ....................

    सदन की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया था। फाइलें पटकने पर अवमानना का मामला तय किया। मैंने जो देखा था उसके आधार पर फैसला दिया है।

    - बृज बिहारी लाल बुटेल, अध्यक्ष विधानसभा

    ...............

    रवि ने तो केवल माइक तोड़ा है, आप तो हमारा दिल तोड़ रहे हैं। वीरभद्र सिंह छठी बार सीएम बने हैं। ऐसे में बड़े दिलवालों को बड़प्पन दिखाना चाहिए।

    - प्रेम कुमार धूमल, नेता प्रतिपक्ष।

    रवि ने गलती मान ली है तो ठीक है। माइक रिपेयर करने का खर्च जो आएगा, उसे रवि उठाए। संपत्ति को नुकसान पहुंचाना गलत बात है।

    - वीरभद्र सिंह, मुख्यमंत्री।

    ...................

    सुधीर ने प्रस्ताव पेश किया

    शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा ने रवि के निलंबन को वापस लेने का प्रस्ताव पेश किया जिसे सदन ने स्वीकार कर लिया। सदन में आकर रवि ने कहा कि उनसे आवेश में ऐसा हो गया।

    ....................

    सदन में माइक सिस्टम ठप रहा

    रवि के हाथों जिस समय माइक टूटा था, उसके बाद से सदन की माइक व्यवस्था ठप पड़ गई। बुधवार को बिना माइक के ही काम चल रहा था। इस पर विधानसभा कर्मी हैंड माइक लेकर एक सदस्य से दूसरे सदस्य के पास जाते रहे। भाजपा के सदस्य रक्षात्मक थे।

    comedy show banner
    comedy show banner