Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाबाशी की बजाए डीएसपी को थमाए ट्रांसफर ऑर्डर

    By Edited By:
    Updated: Sun, 07 Aug 2016 11:05 AM (IST)

    ह‍िमाचल प्रदेश में खनन माफि‍या के ख‍िलाफ सख्‍ती करने व एक व‍िधायक के बंद पड़ें क्रशर को अवैध ढंग से चलाने पर कार्रवाई करने पर डीएसपी गौरव स‍िंह का बद् ...और पढ़ें

    Hero Image

    शिमला [ जेएनएन ]: एक ओर प्रदेश सरकार खनन माफिया के खिलाफ सख्ती से पेश आने के दावे करती नही थकती लेकिन दूसरी ओर जब कोई अधिकारी अवैध खनन करने वालो को पकड़कर उन पर कार्रवाई करता है तो ऐसे अधिकारी को शाबाशी के बजाय उसके हाथ मे ट्रांसफर ऑर्डर थमा दिए जाते है। दून विधानसभा क्षेत्र मे विधायक के बंद पड़े क्रशर को अवैध ढंग से चलाने पर कार्रवाई करने वाले डीएसपी गौरव सिंह का तबादला कर दिया गया है। अब उन्हे कांगड़ा मे एएसपी के पद पर तैनात किया गया है। क्रशर पर कार्रवाई के बाद से विधायक राम कुमार और पुलिस अधिकारी मे ठन गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: हिमाचल में अपराध

    ट्रांसफर के लिए डीओ भी भेजे

    दून के विधायक रामकुमार ने डीएसपी गौरव सिंह का बद्दी से तबादला करने के लिए मुख्यमंत्री को करीब तीन डीओ भी भेजे, लेकिन पुलिस अधिकारी की ट्रांसफर नही हुई। इसके बाद रामकुमार बुधवार को मुख्यमंत्री से मिलने के लिए शिमला पहुंच गए। यहां पर विधायक ने मुख्यमंत्री से डीएसपी गौरव सिंह को बद्दी से तत्काल बदले की मांग की थी।

    पढ़ें:7200 हड़ताली कर्मियों का कटेगा एक दिन का वेतन

    छह माह मे 170 मामले दर्ज

    डीएसपी गौरव ने बद्दी मे ज्वाइन करने के बाद खनन माफिया पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया था। गौरव ने छह माह के दौरान अवैध खनन के 170 मामले दर्ज किए और 25 लाख रुपये का जुर्माना वसूला था। खनन माफिया को यह बात रास नही आ रही थी और इसे लेकर कई बार शिकायते भी की।

    पढ़ें: खनन करते 25 पकड़े, 1.36 लाख जुर्माना

    विधायक की पत्नी का टिप्पर भी पकड़ा था

    बीते दिनो विधायक की पत्नी की कंपनी का अवैध खनन सामग्री से भरा टिप्पर पकड़ने के बाद डीएसपी गौरव सिंह सबसे अधिक चर्चा मे आए। कार्रवाई करते हुए उन्होने करीब चालीस हजार रुपये का चालान किया था। इसके बाद से विधायक के साथ अनबन हो गई।

    पढ़ें: खनन पर रोक

    जहां सरकार भेजेगी, वहां काम करूंगा

    बद्दी से कांगड़ा के लिए ट्रांसफर किए गए पुलिस अधिकारी गौरव सिंह का कहना है कि सरकार जहां भेजेगी वहां काम करूंगा। सरकार के आदेश मान्य होगे।