खनन करते 25 पकड़े, 1.36 लाख जुर्माना
पुलिस टीम ने शाहतलाई में करीब 25 लोगों को अवैध खनन करते पकड़कर कर 1.36 लाख रुपये जुर्माना वसूल किया है। ...और पढ़ें

शाहतलाई : बिलासपुर जिला के शाहतलाई व आस-पास के क्षेत्र में अवैध रूप से खनन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। पुलिस टीम ने करीब 25 लोगों को अवैध खनन करते पकड़कर कर 1.36 लाख रुपये जुर्माना वसूल किया है। सरयाहली खड्ड व आसपास के क्षेत्र में अवैध खनन हो रहा है। रोजाना सैकड़ों वाहन रेत-बजरी के यहां से जा रहे हैं। डीएसपी घुमारवीं अंजनी जसवाल ने बताया कि अवैध रूप से खनन करने वालों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। उन्होंने लोगों से आह्वïान किया है कि खनन करने वालों की पुलिस को सूचना दें ताकि उन पर समय रहते शिकंजा कसा जा सके।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।