शिमला के रामपुर में बादल फटा, एक परिवार के पांच लोग बहे
हिमाचल प्रदेश्ा के रामपुर की नरैण पंचायत के गवाल्टी कूही में बादल फटने से दरकी पहाड़ी से एक ही परिवार के पांच लोग मलबे में दब गए। इनमें अभी चार लोगों के ही शव मिल पाए हैं।
ननखड़ी/रामपुर [जेएनएन] जिला शिमला के रामपुर उपमंडल के तहत आने वाली नरैण पंचायत के गवाल्टी कूही में बादल फटने से दरकी पहाड़ी के कारण एक ही परिवार के पांच लोग मलबे में दब गए । इनमें अभी चार लोगों के ही शव मिल पाए है। घटना में इस परिवार के एक बच्चें को बचा लिया गया है।
पढ़ें: तीन घंटे की बारिश में बस अड्डा पानी-पानी
जानकारी के अनुसार भारी बारिश के बीच गवाल्टी के समीप बादल फटा, इससे अचानक वहां मलबा व तेज पानी आ गया। इससे यहां एक पहाड़ी में एक मकान में रह रहे लच्छमण दास का मकान पानी व मबले की चपेट में आ गया। इससे मकान में सो रहे लच्छमण दास सहित उसके परिवार के कुल छह सदस्य मलबे की चपेट में आ गए। इनमें आज सुबह लच्छमण दास, उसकी पत्नी देव कुमारी, बेटी सुनीता व बेटे सूरज के शव बरामद हो गए है। उसकी एक बेटी पुरुषोतमा का अभी कोई पता नहीं चल सका है।
पढ़ें: चंबा के तीसा में बादल फटा, भारी नुकसान
नेपाली मूल का यह परिवार यहां मेहनत मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहा था। इस घटना में इस परिवार का केवल 12 साल एक लड़का कर्ण ही बच पाया है। कर्ण दिव्यांग बताया जा रहा है। नरैण पंचायत के प्रधान नरेश चौहान ने मौके पर पहुंच कर प्रशासन को इसके बारे में सारी जानकारी दी।
पढ़ें:हाटकोटी : सर्च ऑपरेशन बंद, मलबे के नीचे नहीं मिला कोई और
उन्होंने बताया कि अभी तक चार शवों को मलबे से खोज कर निकाला जा चुका है। बादल फटने से आसपास के कई बागवानों के सेब के बाग़ीचे भी बह गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस व अन्य बचाव टीमें मौके के लिए रवाना हो गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।