चंबा के तीसा में बादल फटा, भारी नुकसान
जिला चंबा की चुराह घाटी में तीसा के समीप ग्राम पंचायत जुनास के मलवास गांव में कल देर रात बादल फटने से काफी नुकसान की सूचना है। हालांकि इस घटना में जानी नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
नकरोड़ (तीसा) : जिला चंबा की चुराह घाटी में तीसा के समीप ग्राम पंचायत जुनास के मलवास गांव में कल देर रात बादल फटने से काफी नुकसान की सूचना है। हालांकि इस घटना में जानी नुकसान की कोई सूचना नहीं है। एकाएक आए पानी के कारण कई मकानों को नुकसान पहुंचा है। बादल फटने से आए बहाव से कुछ सड़कें भी बह गई हैं। इस दौरान गांव के जय ङ्क्षसह पुत्र लक्ष्मण ङ्क्षसह का दो मंजिला मकान बह गया। यहां आधा दर्जन घराट भी बह गए हैं और पूरे गांव में दरारें आ गई हैं। बादल फटने के कारण यहां मक्की की फसल पूरी तरह से तबाह हो गई है। जय ङ्क्षसह सहित गांव के कई लोग अपने घरों से बेघर हो गए हैं। प्रधान जुनास चमन ङ्क्षसह और पूर्व प्रधान पूर्ण चन्द ने बताया कि गांव में दरारें आने से ओर भी नुकसान हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।