टूट रहा गुरमीत का भ्रमजाल, करोड़ों नहीं साढ़े चार लाख हैं डेरा के अनुयायी
डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम के झूठ का एक के बाद एक पर्दाफाश हो रहा है और उसका भ्रमजाल टूट रहा है। उसका पांच करोड़ डेरा अनुयायी होने का ...और पढ़ें
जेएनएन, चंडीगढ़। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम का भ्रमजाल लगातार टूट रहा है और उसके झूठे दावे से पर्दा हट रहा है। वह डेेेरे के अनुयायियों की संख्या पर भी भ्रम फैलाता रहा। खुफिय जांच में गुरमीत राम रहीम का देश-विदेश में पांच करोड़ अनुयायियों का दावा पूरी तरह फर्जी निकला है। सरकार ने जांच कराई तो हरियाणा में डेरे के अनुयायियों का आंकड़ा साढ़े चार लाख से नीचे सिमट कर रह गया। कुछ इसी तरह की हालत पंजाब में है। डेरे की यह तस्वीर खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट से निकल कर आई है। पता चला है कि कुल मिलाकर डेरा सच्चा सौदा के 10 से 15 लाख अनुयायी हैं।
खुफिया रिपोर्ट में निकला सच
हरियाणा में डेरा समर्थकों की तादाद करोड़ों में न होकर चंद लाखों में है। हकीकत में डेरा समर्थकों की भारी संख्या का सिर्फ भ्रमजाल ही तैयार किया गया। प्रदेश में डेरे के कुल 114 नाम चर्चा घर हैं जिनमें अनुयायियों की संख्या करीब साढ़े चार लाख है। इसमें से भी गुरमीत के जेल जाने के बाद बड़ी संख्या में समर्थकों ने डेरे से मुंह मोड़ लिया।
यह भी पढ़ें: गुरमीत की 'दादागिरी', करोड़ों की रूबरू नाइट और फिल्म पर नहीं देता था मनोरंजन कर
अगर पूरे हरियाणा की बात करें तो पंजाब से लगते इलाकों में डेरे का प्रभाव ज्यादा रहा। सिरसा में जहां डेरे के करीब 80 हजार अनुयायी थे, वहीं अंबाला, कैथल, सिरसा, फतेहाबाद, जींद और पानीपत में डेरा समर्थकों का आंकड़ा 40 से 55 हजार के बीच है। इसके बाद नंबर आता है यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल और हिसार का जहां 25 से 30 हजार तक निकले।
यह भी पढ़ें: गुरमीत डेरा सच्चा सौदा में चलाता था बिग बॉस, हनीप्रीत भी होती थी शामिल
रोहतक, झज्जर, सोनीपत, पंचकूला, भिवानी, दादरी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, रेवाड़ी, पलवल और नारनौल में दो हजार से 3500 तक डेरा समर्थक हैं। मुस्लिम बाहुल्य इलाके मेवात में केवल सौ अनुयायी डेरा के नाम चर्चा घर में रजिस्टर्ड हैं।
भ्रम जाल में फंस डेरे में हाजिरी देते रहे नेता
देश-विदेश में करीब पांच करोड़ अनुयायियों के डेरा प्रमुख के दावे के कारण ही नेता डेरे में नतमस्तक होते रहे। असलियत में डेरे के 15 से 20 लाख ही अनुयायी थे, जिनका भ्रम अब राम रहीम को हुई सजा के बाद टूट गया है। इसी तरह सीबीआइ अदालत के फैसले से पूर्व पंचकूला में भी लाखों लोग जमा नहीं हुए। डेरे की तरफ से सिर्फ दुष्प्रचार किया गया कि लाखों लोग यहां पहुंचे। कुछ लोगों को दिहाड़ी पर तो कुछ को सत्संग होने की बात कहकर लाया गया। वहीं कुछ को फिल्म की शूटिंग दिखाने का हवाला देकर पंचकूला तक लाया गया और फिर इन्हें दो-तीन दिन तक शहर में रोके रखा।
हरियाणा में डेरा अनुयायियों का ब्योरा
जिला नाम चर्चा घर अनुयायी
सिरसा 19 80,000
फतेहाबाद 13 55,000
कैथल 06 45,000
अंबाला 13 40,000
यह भी पढ़ें: जेल पहुंचे तो टूटी डेरा अनुयायियाें की अंधभक्ति, अब कर रहे पछतावा
जींद 06 40,000
पानीपत 08 40,000
कुरुक्षेत्र 10 32,000
हिसार 06 30,000
करनाल 10 28,000
यमुनानगर 07 25,000
भिवानी/दादरी 04 8,000
सोनीपत 02 4,000
पलवल 01 3,500
रेवाड़ी 01 3,000
झज्जर 02 3,000
पंचकूला 04 3,000
फरीदाबाद 01 2,500
रोहतक 01 2,000
गुरुग्राम 01 2,000
नारनौल - 1,000
मेवात - 100
---------------------------------------------
कुल 114 4,47,100
यह भी पढ़ें: सनसनीखेज खुलासा, डेरे के 10 हजार अनुयायियों की खुदकुशी कराने की थी तैयारी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।